भारतीय स्टेट बैंक, प्रशासनिक कार्यालय वाराणसी के मुखिया के रुप में धीरज कुमार ने उप महाप्रबंधक ( व्यवसाय एवं परिचालन ) के पद पर कार्य भार ग्रहण कर लिया है। धीरज कुमार वर्ष 2002 में प्रोबेशनरी ऑफिसर के रुप में भारतीय स्टेट बैंक में नियुक्त हुए। इस पदभार के पूर्व कुमार कोलकाता मंडल के कोलकाता एवं खड़गपुर/मिदनापुर में क्षेत्रीय प्रबंधक के पद सफलता पूर्वक दायित्वों का निर्वहन कर चुके है। बैंक सेवा के प्रारंभिक दिनों में आप चौरंगी(कोलकाता), गोबिंदरामपुर, आमतल्ला, लेक गार्डेन, न्यू अलिपुर आदि स्थानों पर शाखा प्रबंधक के रुप में पदस्थापित रहे हैं। आपने क्षेत्रीय प्रबंधक, मुख्य प्रबंधक एवं शाखा प्रबंधक के रुप में बैंक में सफलता पूर्वक दायित्वों का निर्वहन किया है।
कुमार ने सिम्बोसिस इंस्टिट्युट ऑफ मैनेजमेंट से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा की डिग्री अर्जित की है। इसके अतिरिक्त बैंकिंग से संबंधित अन्य कोर्स जैसे - डिप्लोमा इन इंटरनेशनल बैंकिंग, सीएआईआईबी, एडवांस वेल्थ मैनेजमेंट कोर्स, एएमएफआई, इंटरनेशनल ट्रेड फायनांस, एमएसएमई फायनांस फॉर बैंकर्स, कस्टमर सर्विस एंड बैंकिंग कोड स्टैंडर्ड, फॉरेन एकसचेंज फैसिलिटी, सर्टिफ़िकेट कोर्स ऑन माइक्रो फायनांस, सर्टिफ़िकेट कोर्स ऑन आईटी सिक्योरिटी, मूडी द्वारा संचालित क्रेडिट सर्टिफ़िकेट कोर्स आदि आपने अर्जित की है।
धीरज कुमार पूर्वांचल के दस जिलों वाराणसी, सोनभद, मिर्जापुर, गाजीपुर, बलिया, आज़मगढ़, मऊ, जौनपुर, भदोही एवं चंदौली का नेतृत्व करेंगे। कुमार को बैंकिंग का व्यापक अनुभव प्राप्त है। जिसमें क्रेडिट, एसएमई, ट्रेड फाइनांस जैसे अन्य बैंकिंग विषयों में विशेष दक्षता प्राप्त है। आपके मार्गदर्शन में वाराणसी अंचल सफलता के नई शिखर को प्राप्त करेगा।
आज कार्यभार ग्रहण के प्रथम दिन से ही क्षेत्र की आर्थिक विकास एवं क्षेत्र की जनता को बैंकिंग सेवाएं तत्काल एवं बेहतर तरीके से उपलब्ध कराने का निश्चय लिया है। साथ ही यह जोर दिया कि मंडल स्तर पर लखनऊ मंडल के मुख्य महाप्रबंधक सर्व अजय कुमार खन्ना जी के द्वारा ग्राहक सेवा को उत्तम बनाने हेतु जो पहल एवं कदम उठाए गए हैं उसे शत प्रतिशत निष्ठापूर्वक लागू किया जाएगा।