MENU

सनबीम एकेडमी सामनेघाट में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हुआ भव्य योग साधना आयोजन



 22/Jun/22

सनबीम एकेडमी के सामनेघाट शाखा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। योग दिवस का यह 8वां संस्करण था, जो मानवता के लिए योग विषय पर आधारित था। विद्यालय के शिक्षकों के साथ-साथ इस कार्यक्रम को आभासी प्रक्रिया से भी जोड़ा गया जिसमें सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सुविख्यात 'योग प्राण विद्या प्रणाली' की वरिष्ठ प्रशिक्षिका सुश्री सुनीता सिंह ने योग के महत्व को बताया तथा साथ ही योग क्रियाओं, ध्यान, विचार विमर्श, संवाद, व्याख्यान एवं चिंतन के उद्देश्य से भी परिचित कराया। विभिन्न प्रकार के योगासन एवं प्राणायाम द्वारा ये बताया कि योग न सिर्फ मनुष्य के मस्तिष्क और शरीर के एकता को संगठित करता है अपितु यह मनुष्य के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का काम करता है। योग से मनुष्य का मन शांत रहता है और उसे अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने में सहायता मिलती है।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय समूह के सचिव जगदीप मधोक, निदेशिका पूनम मधोक, उपनिदेशक डॉ. जीपी मिश्रा, ऑपरेशन हेड रोहन मधोक एवं प्रधानाचार्य डॉ. केके पंडा के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन प्रीति अग्रवाल ने किया। यह जानकारी विद्यालय प्रशासक डॉ. निशांत सिंह के द्वारा दी गई।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5915


सबरंग