MENU

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बरेका में हुआ योग शिविर आयोजन



 21/Jun/22

बनारस रेल इंजन कारखाना की महाप्रबंधक अंजली गोयल के दिशा-निर्देश में कार्मिक विभाग के तत्वावधान में हर्षोल्लास के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बरेका में योग कार्यक्रम का सफल आयोजन संपन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया है,जिसके तहत बरेका में मुख्य रूप से कर्मशाला के न्यू ब्लॉक शॉप, प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र एवं बरेका इंटर कॉलेज में सुबह 6:00 बजे से 7:40 तक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे आभासी मंच (वर्चुअल प्लेटफार्म) पर प्रसारण के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री के सम्बोधन एवं शपथ ग्रहण के साथ ही सजीव प्रसारण देखते हुए बरेका महाप्रबंधक अंजली गोयल, प्रमुख विभागाध्यक्षगण, समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कार्यस्थल पर योग गुरु नरेंद्र वर्मा के देखरेख में सामान्य योग अभ्यासक्रम के अनुसार योगाभ्यास किया।

वही प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षुओं ने , बरेका इंटर कॉलेज में शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने एवं रेलवे सुरक्षा बल बैरक में प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रणवीर सिंह चौहान सहित रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने योगाभ्यास किया ।इस अवसर पर कर्मचारियों के परिवार जनों ने अपने-अपने घरों में भी अवसर का लाभ उठाते हुये योगाभ्यास किया, साथ ही बरेका के विभिन्न संगठनों जैसे भारत स्काउट गाइड, नागरिक सुरक्षा संगठन, सहित सेंट जॉन्स एम्बुलेंस ब्रिगेड ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए योगाभ्यास किया । बनारस रेल इंजन कारखाना में चारों तरफ उत्साह पूर्ण योगमय वातावरण बना रहा। बरेका के विभिन्न स्थलों पर आज अति हर्षोल्लास के साथ लगभग 2000 से अधिक अधिकारी कर्मचारियों ने योग का अभ्यास किया। अंत में प्रमुख के मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन एवं कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन अमलेश श्रीवास्तव ने किया।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4826


सबरंग