MENU

बनारस के कांग्रेस जनों ने प्रियंका गांधी के वाराणसी दौरे की तैयारी के लिए की बैठक



 16/Mar/19

बनारस के कांग्रेस जनों ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं यूपी पूर्वी ज़ोन प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी के वाराणसी दौरे की तैयारी के लिए की बैठक

आगामी 20 मार्च को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ( AICC ) की राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रभारी पूर्वी उत्तर प्रदेश श्रीमती प्रियंका गांधी के वाराणसी आगमन के सिलसिले में एक तैयारी बैठक 16 मार्च को मैदागिन स्थित कांग्रेस कार्यालय में जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष द्वय प्रजानाथ शर्मा एवं सीताराम केशरी के नेतृत्व में आहूत की गई जिसमें वाराणसी कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेस नेतागण उपस्थित रहे ।
बैठक में कांग्रेस जनों ने प्रियंका गांधी के वाराणसी दौरे पर पूरे जोश और खरोश के साथ अभूतपूर्व और ऐतिहासिक स्वरूप देनें के लिए विचार विमर्श किया । बैठक में उपस्थित सभी कांग्रेसजनों ने पूरी तरह संकल्पबद्ध होकर अपने नेता के वाराणसी दौरे को अभूतपूर्व बनाने के बात कही ।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी वाराणसी के कांग्रेसजन किस तरह से खुद को पूरी मजबूती के साथ वाराणसी लोकसभा सीट को एक ऐतिहासिक जीत के साथ प्रियंका गांधी को उपहार स्वरूप दें । हम इसके लिये कड़ी मेहनत करेंगे । सड़क से लेकर गाँव तक पूरे वाराणसी जनपद में संघर्ष करेंगे। यह हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है कि होली के पावन पर्व पर हमारी नेता हमारे बीच होंगी । हम सभी कांग्रेसजन श्रीमती प्रियंका गांधीजी के प्रथम वाराणसी दौरे को अभूतपूर्व और ऐतिहासिक बनाने में पूरी ताकत लगा देंगे।
बैठक में पूर्व सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा कि - आज देश गहरे संकर के दौर से गुजर रहा है । आज हम सभी कांग्रेसजनों को पूरी एकजुटता के साथ नरेंद्र मोदी पराजित करना होगा। बिना एकजुट हुए यह सम्भव नहीं । आगामी लोकसभा चुनाव देश बचाने को लेकर लड़ा जाएगा यह चुनाव आजादी की दूसरी लड़ाई की तरह लड़ना होगा ।

पूर्व सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने अपने कुछ महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए कहा कि प्रियंकाजी के कार्यक्रम के रूट को देखते हुए हमें अस्सी से लेकर दशाश्वमेध घाट तक लगभग पच्चीस ( 25 ) पॉइंट्स निर्धारित कर गंगा नदी के साथ समानांतर स्थलीय भूभाग पर अपने पूर्व निर्धारित वरिष्ठ नेताओं की टीम को तैयार रखना होगा । यानी एक तरफ जहां जल मार्ग को तैयार रखना होगा वहीं स्थल मार्ग को भी तैयार रखना होगा ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक अजय राय ने कहा कि वाराणसी देश की एक अति महत्वपूर्ण लोकसभा सीट है । इस बार का लोकसभा चुनाव देश और इतिहास को दिशा देने वाला होगा । यह चुनाव सिर्फ चुनाव ही नहीं बल्कि भारत की आदि -अनादि काल से चली आ रही उस विशिष्ट सभ्यता को उसके वजूद को बचाने को लेकर होगा।
पूर्व विधायक अजय राय ने इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को पूरे उत्साह और गर्मजोशी के साथ चुनाव में उतरने को लेकर प्रोत्साहित किया ।
आज की बैठक में वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने श्रीमती प्रियंका गांधी के वाराणसी दौरे को लेकर अपने कुछ सुझाव भी दिए । जिनमें प्रमुख रूप से पिछले दिनों जम्मू कश्मीर में शहीद हुए वाराणसी के तीन जवानों ( अमर शहीद स्व. अवधेश यादव , स्व. रमेश यादव एवं शहीद विंग कमांडर विशाल पाण्डेय) के परिजनों से मिलने का तथा मैदागिन स्थित पार्टी कार्यलय में वाराणसी कांग्रेस के सम्मानित कांग्रेसजनों से मिलने का भी आया, जिसे उनकी सुरक्षा को देखते हुए उनके सुरक्षा अधिकारियों ( SPG ) के अनुमति मिलने पर तय करने की बात कही गई ।

आज के बैठक का संचालन महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सीताराम केशरी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने किया ।

बैठक में प्रमुख रूप से सतीश चौबे, अनिल श्रीवास्तव, विजय शंकर पाण्डेय, अनिल उपाध्याय, पूर्व विधायक मेवालाल बागी, सतीश राय, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, बैजनाथ सिंह, विजय शंकर मेहता, दिग्विजय सिंह, देवेन्द्र सिंह, आनंद मिश्रा, वीरेंद्र कपूर, अतुल मालवीय, गणेश शंकर पाण्डेय, ओम प्रकाश ओझा, शैलेन्द्र सिंह, फ़साहत हुसैन "बाबू", मणीन्द्र मिश्रा, डॉ. नृपेन्द्र नारायण सिंह, संजय चौबे, महिला कांग्रेस की जिला एवं महानगर अध्यक्ष मीरा तिवारी, ऋतु पाण्डेय, श्वेता राय, मनीष चौबे, विनय शंकर राय "मुन्ना",जितेंद्र श्रीवास्तव, मनोज उपाध्याय, अरुण सोनी, , भावना पटेल, घनश्याम सिंह, महेंद्र पटेल,अखिलेश पाण्डेय, मुमताज़ अली बाबर, राघवेंद्र चौबे, चंचल शर्मा, ओम शुक्ला, धीरज शुक्ला, रंजीत तिवारी, अभिषेक नारायण सिंह, गोविंद शर्मा, दिलीप यादव, गुलशन अंसारी, वसीम अंसारी, संजय सिंह डॉक्टर, हसन मेंहदी "कब्बन", साज़िद अली, आशीष केशरी, जन्त्रलेश्वर यादव , लक्ष्मेश्वर शर्मा, विपिन सिंह, मुहमुदुल अंसारी,शिवजी सिंह, अफ़ज़ाल अंसारी, अशोक चौबे, छोटा मिश्रा, गुड्डू मिश्रा, प्रभात वर्मा, प्रमोद वर्मा, राजेश त्रिपाठी , विनीत चौबे, मनोज यादव आदि नेता उपस्थित रहे ।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8674


सबरंग