MENU

यूपी बोर्ड 10वीं में 88.18  प्रतिशत और इंटर में 90.52 प्रतिशत  छात्रों को मिली सफलता



 18/Jun/22

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम जारी हो गया है। हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 88.18 फीसदी रहा। यूपी बोर्ड 10वीं के टॉप-10 की सूची में वाराणसी के आयर चोलापुर के छात्र आशुतोष कुमार हैं। 96.33 फीसदी अंक के साथ आशुतोष वाराणसी जिले में नंबर वन और यूपी में आठवें स्थान पर हैं।

इसी कड़ी में मऊ दो छात्र टॉप-10 की सूची में शामिल हुए।

हाई स्कूल में इस बार भी लड़कियां रहीं अव्वल
पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में लड़कियों का परिणाम लड़कों से बेहतर रहा। हाईस्कूल में 85.25 प्रतिशत छात्र, जबकि 91.69 प्रतिशत छात्राएं सफल रहीं। साफ है कि लड़कों की तुलना में 6.44 प्रतिशत अधिक छात्राएं सफल हुई हैं। हाईस्कूल की टॉप-10 सूची में विभिन्न जिलों के 27 मेधावियों के नाम हैं। इनमें आठ बालक और 19 बालिकाएं हैं।

यूपीएमएसपी यूपी बोर्ड के अनुसार, इस यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा के लिए 24,11,035 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें 13,24,200 लड़के और 10,86,835 लड़कियां थीं। वहीं यूपी बोर्ड 10वीं में 27,81,654 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था इनमें 15,53,198 लड़के और 12,28,456 लड़कियां थीं।

वहीं एस देवी इंटर कॉलेज मधुबन (मऊ) की छात्रा हर्षिता शर्मा 96.50 फीसदी अंक के साथ सातवें स्थान पर है। दुलारी देवी विद्यावती इंटर कॉलेज बस्ती वर्सी निधियांव मधुबन की छात्रा अंजली चौहान ने 96.33 फीसदी अंक पाया है।


वाराणसी जिले के टॉप-10 की सूची

01. आशुतोष कुमार (96.33%)- शांति शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज आयर
02. अमित यादव (95.17%) - देववानी इंटर कॉलेज छितौनी
03. अमर कुमार मौर्या ( 95.00%) - श्री एपीएस बीएनआईसी भैरव तालाब
04. मौसम यादव (94.33%)- मां भगवती इंटर कॉलेज कोइरीपुर, बड़गांव
05. अनुज कुमार मिश्रा (94.17%) - संत नारायण बाबा इंटर कॉलेज, खालिसपुर
06. विधान सिंह (93.67%)- बीटीएसएचएस स्कूल, कमच्छा,
06. नैंसी ओझा (93.67%)- विद्या विहार इंटर कॉलेज, सालारपुर
07. शिवम वर्मा (92.83% ) - संत नारायण बाबा इंटर कॉलेज, खालिसपुर
07. अवनीश पटेल (92.83%)- एसबीएमआईसी, बर्जी नयापुर
08. एस. विश्वकर्मा (92.17%)- उदय प्रताप इंटर कॉलेज, वाराणसी
09. आकांक्षा पटेल (92.00) विद्या मंदिर हाई स्कूल सुराही, बखरिया
10. अंकिता सोनकर, अजय कुमार, कौशल कांत पाल, संध्या पाल और निहारिका मौर्या (सभी 91.83 फीसदी अंक)

वाराणसी के टॉपर आशुतोष

शांति शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज आयर चोलापुर के छात्र आशुतोष 96.33 फीसदी अंक के वाराणसी में पहले और प्रदेश में आठवें स्थान पर हैं। चोलापुर के ही सुलेमापुर के रहने वाले दुलार राम के बेटे आशुतोष तीन भाई बहन में दूसरे नंबर पर हैं। पिता इसी स्कूल की सिंधोरा शाखा में क्लर्क हैं तो मां रजनी देवी आशा कार्यकर्ता हैं। स्कूल की प्रधानाचार्या सावित्री देवी और पिता दुलार राम आशुतोष की इस उपलब्धि पर गदगद हैं। आशुतोष को बधाई देने वालों का तांता लगा है।

वाराणसी इंटर में 90.52 प्रतिशत परीक्षार्थियों को मिली सफलता

इंटर की परीक्षा में इस बार वाराणसी जिले में 90.52 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। इंटर की टॉप 10 सूची में इस बार जिले से एक भी नाम नहीं है। इंटर की परीक्षा में 47508 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 45016 शामिल हुए और इनमें से 40747 परीक्षार्थियों ने सफलता अर्जित की। इंटर का पास प्रतिशत 90.52 प्रतिशत रहा।
इंटरमीडिएट

1. अक्षरा कसेरा 90.60 प्रतिशत  श्री वल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटर कॉलेज भैरवनाथ
2. अंजू त्रिपाठी 90.20 प्रतिशत  निवेदिता शिक्षा सदन बालिका इंटर कॉलेज
3. वैभव वर्मा 89.20 प्रतिशत श्रीमती प्यारी देवी इंटर कॉलेज रामनगर
4. खुशी सिंह 89.00 प्रतिशत सुधाकर महिला इंटर कॉलेज पांडेयपुर
5. अमिषा पटेल 88.60 प्रतिशत अमर ज्योति जोखन इंटर कॉलेज लक्षकरपुर
6. स्नेहा पटेल 88.40 प्रतिशत कालिकाधाम इंटर कॉलेज सेवापुरी
6. सुनील प्रजापति 88.40 प्रतिशत शिवचरण स्मारक इंटर कॉलेज मेहंदीगंज राजातालाब
7. करिश्मा यादव 88.20 प्रतिशत श्रद्धा इंटरमीडिएट कॉलेज कचनार राजातालाब
8. करण पाल 88.00 प्रतिशत अटल विहारी वाजपेयी इंटर कॉलेज श्रवणपुर
9. अर्चना पाल 87.40 प्रतिशत श्री बलदेव इंटर कॉलेज बड़ागांव
9. कोमल वर्मा  87.40 प्रतिशत कालिकाधाम इंटर कॉलेज सेवापुरी
9. राजन कुमार 87.40 प्रतिशत दीपराज इंटर कॉलेज कटारी
10. आशुतोष प्रजापति 87.20 प्रतिशत    अर्जुन प्रसाद इंटर कॉलेज खजूरी मिर्जामुराद
10. आकांक्षा कुमारी 87.20 प्रतिशत     श्रद्धा इंटरमीडिएट कॉलेज क चनार राजातालाब
10. नंदिनी मौर्या 87.20 प्रतिशत   शिव कुमारी बालिका इंटर कॉलेज पिंडरा

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5992


सबरंग