MENU

यू.पी.बोर्ड की परीक्षा में संकल्प के विद्यार्थियों का जलवा



 18/Jun/22

इस वर्ष घोषित 10वीं यू.पी.बोर्ड की परीक्षा में संकल्प के छात्र हर्ष कुमार ने 91.83% (रोल नं. 1222322607) अंक प्राप्त कर संस्था को गौरवान्वित किया। इसके अतिरिक्त प्रभात पाण्डे (91.50%), आयुषी सिंह (91%), धीरेन्द्र मौर्या (90.33%), आकाशदीप (90%), पूजा प्रजापति (89.33%), कृष्णा गुप्ता (88%), नीतू कुमारी (87.33%), साक्षी मिश्रा (87%), शिवेन्द्र यादव (85%), आभा सिंह (85%), मान्सी कुशवाहा, जैनव बानो, अंतिमा यादव, संजना चौरसिया, नीकिता गौतम, श्रुति मिश्रा, दीक्षा यादवआदि ने भी अच्छे अंकों के साथ इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया।

संकल्प ट्यूटोरियल्स के 12वीं के छात्र विशाल यादव ने (89.80%), अंक प्राप्त कर संस्था का मान बढ़ाया। इसके अतिरिक्त श्याम सुन्दर (89%), आभा सिंह (88.40%), शम्भू यादव (88%), अभय प्रताप (87.4%), अरुण मौर्या (86%), अनुष्का यादव (83.6%), किशन सिंह (81%) खुशमाण्ड तिवारी, अंजलि यादव, राज सिंह, देवांश चक्रवाल, नीतिश सिंह, अमन चौरसिया, नीतेश यादव, अंशुल गुप्ता आदि ने भी अच्छे अंकों के साथ इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया।

संकल्प ट्यूटोरियल्स के प्रबन्ध निदेशक अशोक चौरसिया ने बताया कि वर्ष 2022 की 12वीं एवं 10वीं की यू.पी.बोर्ड की परीक्षा में संकल्प ट्यूटोरियल्स के विद्यार्थियों ने बहुत शानदार सफलता प्राप्त की है। संकल्प के सभी 1253 विद्यार्थी इस परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए हैं। संस्था के विद्यार्थियों ने लगातार 21वें वर्ष यू.पी.बोर्ड की 12वीं एवं 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत परिणाम दिया है। बेहतर शिक्षा और सर्वश्रेष्ठ परिणाम यही संकल्प ट्यूटोरियल्स की पहचान है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की यह आशातीत सफलता संकल्प के शिक्षकों और विद्यार्थियों के कड़ी मेहनत का परिणाम है। उन्होंने संस्था के मेधावी छात्र-छात्राओं को मिष्ठान खिलाया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में संस्था के निदेशक डॉ. अजय चौरसिया, संजय भगत, अमन श्रीवास्तव, पशुपित झाँ, शैलेन्द्र सिंह, अभिषेक वर्मा, रीतेश श्रीवास्तव, वसीम रजा, शशांक कुमार आदि शिक्षक भी मौजूद थे।

आई.आई.टी-जे.ई.ई. / नीट तथा कक्षा–9, 10, 11 एवं 12 की सी.बी.एस.ई. एवं यू.पी.बोर्ड की रेग्यूलर एवं फाउण्डेशन की कक्षाएँ आगामी 21जून सेसंकल्प ट्यूटोरियल्स की सभी शाखाओं में आरम्भ होंगे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2764


सबरंग