MENU

यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम घोषित



 18/Jun/22

आज यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके हैं। हाईस्कूल में 2781654 पंजीकृत हुए और परीक्षा में शामिल 2525007 बच्चों ने कड़ी मेहनत से परीक्षा दिया जिसका परिणाम आज आया है। सूबे में प्रथम स्थान कानपुर नगर के प्रिंस पटेल 97.67 प्रतिशत ने प्राप्त किया। वहीं दूसरे स्थान पर संस्कृति ठाकुर 97.50 प्रतिशत व तीसरे स्थान पर किरण कुशवाहा 97.50 पाकर रहे।

वाराणसी में आशुतोष कुमार ने पूरे जनपद में टॉप है। अंचल, आयर के शांति शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज के छात्र आशुतोष ने 96.33 प्रतिशत पाकर बनारस का नाम रोशन किया है, प्रदेश की मेरिट लिस्ट में 8वें स्थान पर हैं।

शाम 4 बजे यूपी बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा का घोषित किया। बड़ी संख्या 5192689 पंजीकृत हुए छात्रों में 4775749 परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें कुल प्रतिशत परिणाम 85.33 रहा। लड़कों का पास प्रतिशत 81.21 वहीं लड़कियों का पास प्रतिशत-90.15 रहा। पूरे यूपी में प्रथम स्थान पर दिब्यानशी 95.40 प्रतिशत के साथ रही। वहीं दूसरे स्थान पर अंशिका यादव 95 प्रतिशत व तीसरे स्थान पर योगेश प्रताप सिंह 95 प्रतिशत के साथ हैं।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8270


सबरंग