MENU

ईट टू राइट चैलेंज प्रतियोगिता में पूरे देश में वाराणसी को प्रथम स्थान मिलने पर खाद्य व्यापार मंडल ने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को सम्मानित किया



 15/Jun/22

व्यापार मंडल ने ईट टू राइट अभियान के जिला प्रशासन की ओर से बनाये गए प्रभारी अपर जिलाधिकारी (नगर) को भी उनके कार्यालय में किया सम्मानित

पूरे देश में भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) द्वारा चलायी गयी "ईंट टू राइट" चैलेंज प्रतियोगिता में वाराणसी को प्रथम स्थान मिलने पर खाद्य व्यापार मंडल ने आज सायँ काल खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के कचहरी परिसर स्थित कार्यालय पर जाकर सहायक आयुक्त ग्रेड 2, संजय प्रताप सिंह एवं वाराणसी जिला प्रशासन की ओर से बनाये गए इस अभियान के प्रभारी अपर जिलाधिकारी (नगर) गुलाब चन्द्र सहित सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को सम्मानित कर उनका अभिनंदन किया और उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

खाद्य व्यापार मंडल के पदाधिकारियो एवं काशी के प्रमुख खाद्य कारोबारियों का एक प्रतिनिधि मंडल आज सायँ काल खाद्य व्यापार मंडल के अध्यक्ष नवरतन राठी की अगुवाई में, जिनमें दर्जनों व्यापारी शामिल थे, जिला मुख्यालय के कचहरी परिसर स्थित खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन कार्यालय पहुंचा जहां व्यापारीयो ने सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की उपस्थिति में सर्वप्रथम सहायक आयुक्त ग्रेड 2/अभिहित अधिकारी संजय प्रताप सिंह को पुष्प गुच्छ और काशी विश्वनाथ धाम का भव्य मोमेंटो भेंटकर और अंगवस्त्रम ओढ़ाकर उनका सम्मान और अभिनंदन किया साथ ही सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को गुलाब का फूल भेंटकर उनका अभिनंदन किया। इसके पश्चात व्यापारी अपर जिलाधिकारी (नगर) के कार्यालय पहुंचे और उन्हें पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया और उन्हें इस अभियान में उनके मार्गदर्शन में मिली अभूतपूर्व सफलता पर उनका मुंह मीठा कराकर बधाई दी। इस अवसर पर खाद्य व्यापार मंडल ने पूरे देश मे खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा वाराणसी की गरिमा बढ़ाने पर सभी को बधाई दी। खाद्य व्यापार मंडल ने कहा कि निश्चित रूप से इस उपलब्धि पर काशीवासी ही नही जिले का हर व्यक्ति गौरवान्वित हुआ है। खाद्य व्यापार मंडल के अध्यक्ष नवरतन राठी ने कहा कि खान पान की शुद्धता और जागरूकता के लिए शुरू किए गए भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के ईट टू राइट चैलेंज में पूरे देश मे वाराणसी का प्रथम स्थान ऐसे ही नही आया है इसके लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों ने डटकर जीतोड़ मेहनत और पूरी निष्ठा व मनोयोग के साथ काम किया है,तो वहीं खाद्य कारोबारियों ने भी वाराणसी की साख बनाये रखने के लिये सहयोग,समझदारी और जिम्मेदारी दिखाई। इसका परिणाम है कि इस बड़ी उपलब्धि के लिए गत 07 जून को दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने एक बड़े समारोह में वाराणसी के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त ग्रेड 2/अभिहित अधिकारी संजय प्रताप सिंह को पुरस्कृत कर सम्मानित किया था।

प्रतिनिधि मंडल में सर्वश्री नवरतन राठी,अवतार सिंह,रवि धन्नानी,गौरव राठी,संदीप बरनवाल,चरणजीत सिह,रमेश कुमार सुसरानी,अनिल सोनकर, नरेश रामचंदानी,सुरेश गिडवानी,रौनक मुरारका,विजय जायसवाल,शैलेन्द्र मिश्रा "सोनू" आदि मुख्य रूप से शामिल थे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8396


सबरंग