MENU

सीएम योगी के 50 वें जन्मदिन पर हिंदू युवा वाहिनी ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन



 05/Jun/22

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोच शुरू से ही समाज को कुछ न कुछ देने की रही है। यही सबसे बड़ा दान है। इसी तर्ज पर उनके 50वें जन्मदिवस पर हिंदु युवा वाहिनी वाराणसी ने भी प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी वृहद स्तर पर रक्तदान शिविर आयोजित किया है। ये बातें हिंदू युवा वाहिनी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान पद्मश्री चंद्रशेखर सिंह ने कही। जन्मदिवस के अवसर पर मैदागिन स्थित गोरक्षनाथ मंदिर में नौ कुंडीय महायज्ञ, बटुकों का सम्मान, विशाल भंडारा, सांस्कृतिक संध्या का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
बता दें कि हिंदू युवा वाहिनी के मंडल प्रभारी व वाराणसी विकास प्राधिकरण के मानद सदस्य अंबरीश सिंह भोला के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 50वें जन्मदिवस पर श्री शिवप्रसाद गुप्त महिला हॉस्पिटल कबीरचौरा के सभागार में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में युवा पहुंचे और रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लिया। मुख्य अतिथि पद्मश्री चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि मानव द्वारा दिया गया रक्त ही लोगों के जीवन को बचाने का काम करता है। लोगों को मानवता की सेवा के लिए आगे आकर काम करना चाहिए। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब कोई अपना रक्त के लिए मौत और जिंदगी से जूझता है। इसलिए हमें रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए। विशिष्ठ अतिथि हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष पांडेय ने कहा कि ब्लड यानी खून एक ऐसी चीज है जिसे बनाया ही नहीं जा सकता। कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। इस मौके पर महानगर प्रभारी मनीष मिश्रा, महानगर संयोजक सुनील कुशवाहा, महानगर अध्यक्ष अजय सिंह, कार्यक्रम संयोजक सन्नी गुप्ता, कार्यक्रम सह संयोजक सौरभ सिंह, मीडिया प्रभारी अश्विनी गुप्ता व अन्य मौजूद रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9141


सबरंग