MENU

गर्मी में ठंडे पानी के लिये तहसील में रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के उद्यमियों ने लगवाया वाटर कूलर



 04/Jun/22

बढ़ती हुई बेहिसाब गरमी में तहसील में आये हुए लोगों को ठंडा पानी पीने हेतु रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के उद्यमियों द्वारा दीनदयाल नगर तहसील में एक वाटर कूलर लगवाया गया, जिसका उद्धघाटन जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष कपूर, जितेन्द्र पाण्डेय, चंद्रेश्वर जायसवाल, सतीश गुप्ता, और सैकड़ो उद्यमियों संग किया गया।

अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने कहा कि रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन पूर्वांचल की सबसे बड़ी औद्योगिक एसोसिएशन है, यहाँ के उद्यमी बहुत जागरूक और उद्योग के अतिरिक्त समाज के अन्तिम जरूरतमंद व्यक्ति की भी जरूरत पड़ने पर मदद को तैयार रहते है, समाज हित मे हर कार्य हेतु तैयार रहते है।

जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कहा कि रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन द्वारा तहसील में वाटरकूलर लगवाने से लोगो को बहुत राहत मिलेगी, और उनके इस कार्यो से समाज के अन्य लोगो को भी समाज हित मे कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। उक्त वाटर कूलर लगवाने में उद्यमी त्रिभुवन सिंह का सहयोग सराहनीय है।

उद्यमियों में मुख्य रूप से सुनील यादव, दिनेश राय, अजय राय, पंकज विजलानी, अमित घोसला, रोशन कुमार, प्रशांत गुप्ता, परेश सिंह, अरविंद सिंह, बिनोद मथुरा, वीरेंदर यादव, विजय सिंह, शिवपूजन, अतुल बहुल, भरत जोतवानी, सिद्धार्थ बाजला, पारस केसरी, अर्जुन सिंह आदि लोग शामिल थे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3087


सबरंग