सनबीम वोमेंस कॉलेज वरुणा की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई के द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर रैली निकालकर जनमानस को जागरूक करने का प्रयास किया गया। राष्ट्रीय स्वयं सेविकाओं ने अपनी रैली के माध्यम से सिकरौल स्थित मल्लाह बस्ती में जाकर वहां के नागरिकों को इसके प्रति जागरूक किया एवं इसके दुष्प्रभावों को बताया। स्वयं सेविकाओं ने यह भी बताने का प्रयास किया कि तंबाकू के सेवन से आप केवल अपने आप को ही नुकसान नहीं पहुंचाते हैं बल्कि अपने परिवार के साथ साथ वातावरण को भी दूषित और प्रदूषित करते हैं, एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते आपका यह कर्तव्य बनता है कि आप स्वयं भी इस नशा से मुक्त हो और इसके दुष्प्रभाव से अपनों के साथ साथ पर्यावरण को भी बचाने का प्रयास करें। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनीषा सिंह ने किया।