MENU

खत्री हितकारिणी सभा ने हनुमान मंदिर में भण्डारे का आयोजन किया



 31/May/22

खत्री हितकारिणी सभा ने नये सत्र 2022-24 के गठन के बाद लगातार अपना सर्वसमाज सेवा क्रम जारी रखते हूये आज बड़ा मंगल को अर्दलीबाज़ार स्थित हनुमान जी के मंदिर में भण्डारे का आयोजन किया।

स्व.गणेश प्रसाद कपूर और स्व० सरोजिनी देवी जी की स्मृति में उनके पुत्र विजय कपूर पौत्र विवेक कपूर प्रपौत्र देवांश कपूर ने हनुमान जी का पूजन कर सेवा में अपना योगदान समर्पित किया।

सभा के संरक्षक अशोक धवन (एम एल सी ) मुकुंद लाल टण्डन ने बताया कि खत्री समाज हमेशा सर्व समाज की सेवा को कटिबद्ध है और ये सेवा कई दशकों से जारी है और आगे भी जारी रहेगी जिनके स्मृति में ये भण्डार आयोजित है उनका सभा को सहयोग रहा है और आज भी उनका परिवार गरीब उत्थान के कार्य में लगा है हम सभा के लोंग आयोजक विजय कपूर को साधुवाद देते है और सभा के प्रति उनके समर्पण

की सराहना करते है।

सभा के अध्यक्ष डा.अश्वनी टण्डन, महामंत्री मुकेश कक्कड़ ने अपने अग्रजों की प्रेरणा से सेवा क्रम जारी रखने का प्रण लिया की सेवा कार्य अनवरत जारी रहेगा और कहा की हम सभा के सेवा विभाग मंत्री हरीश वालिया जी को बधाई और धन्यवाद करते है की आपके सफल और सरल संयोजन से सभा के सम्मान में वृद्धि हो रही है।

इस अवसर पर सुनिल मेहरोत्रा, जयदीप सिंह बबलू, शैलेंद्र टण्डन, अवध बिहारी मेहरोत्रा, गुलशन कपूर, पवन मेहरोत्रा, आलोक कपूर, मनीष कपूर, संजय मेहरा, अमन मेहरा, राजेश मेहरा, अशोक खन्ना, मनीष मेहरोत्रा, विकाश मेहरोत्रा आदि उपस्तिथ रहे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4249


सबरंग