MENU

वाराणसी के राजातालाब स्थित आर.एस. वर्ल्ड स्कूल में 23 मई से 29 मई 2022 तक समर कैंप का भव्य आयोजन किया गया



 30/May/22

बनारस के इतिहास में पहली बार किसी विद्यालय के समर कैंप में अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों को आमंत्रित किया गया जिसमें आस्ट्रेलिया से आयी डॉ. निवेदिता जो कि डेंटिस्ट होने के साथ-साथ सेंटर यू.एस. अलायंस ऑफ योगा से संबंध है, इनके साथ वह नेपाल योगा एकेडमी की सदस्य भी हैं | मिस. ओशिका श्रेष्ठा जो की नेपाल से आई थी, उन्होंने पर्सनालिटी डेवलपमेंट के द्वारा छात्रों का ज्ञान वर्धन किया| पहले दिन योग क्ले मॉडलिंग, फ्री प्ले डांस आदि का आयोजन किया गया| दूसरे दिन कुकिंग, विदाउट फायर, योगा, डांस, घुड़सवारी, तीरंदाजी का छात्रों ने आनंद लिया | समर कैंप का मुख्य आकर्षण पी.पी.टी. मेकिंग, कोडिंग, बास्केट वीविंग,पॉटरी, टेबिल एडिकेट्स आदि था। विद्यालय में समर कैंप के दौरान पपेट शो का आयोजन भी शिक्षिकाओं द्वारा किया गया। छात्रों ने स्पेन से आए स्पेनिश ट्रेनर के साथ स्पेनिश भाषा सीखने के अलावा सालसा का भी लुफ्त उठाया| बाहर से आए मेहमानों ने भारतीय संगीत सीखने में रुचि दिखाई | चौथे तथा पांचवें दिन छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों के लिए भी समर कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें अभिभावकों ने राइफल शूटिंग, आर्चरी, घुड़सवारी, योगा, पर्सनालिटी डेवलपमेंट पपेट शो आदि में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया | समर कैंप के सातवें और अंतिम दिन मैजिक शो आयोजन किया गया, जिसमें जादूगर ने अपने विभिन्न जादू से बच्चों का मन मोह लिया | समापन समारोह में मुख्य अतिथि बी.एस.ए. राकेश सिंह, भूतपूर्व वॉइस चांसलर नेहरू ग्राम भारती प्रयागराज प्रो. राम मोहन पाठक तथा वाइस चांसलर महाबोधि यूनिवर्सिटी सारनाथ के सुमेधानन्द थेरो ने शिरकत की। बी.एस.ए. राकेश सिंह ने अपने संबोधन में विद्यालय के वॉइस चेयरपरसन आयुष जायसवाल के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और उनकी भूरी–भूरी प्रशंसा की ।

स्पेन आये स्पेनिश भाषा के प्रशिक्षक जॉन गोर्डोलिया ने छात्रों के स्पेनिश भाषा के साथ-साथ सालसा और योगा की भी ट्रेनिंग दी। डॉ. निवेदिता ने अपने संबोधन में कहा कि वे यहां आकर बहुत ही अभिभूत है। अंत में विद्यालय के वॉइस चेयरपर्सन आयुष जायसवाल ने अपने धन्यवाद भाषण में उन सभी के प्रति आभार व्यक्त किया और सभी को धन्यवाद दिया । उनके द्वारा सुझाए गए कार्यों को अमल में लाने का वादा भी किया ।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1935


सबरंग