घर पर पानी की बोतल में रखी हुई केमिकल निलगिरिन को पानी समझकर बच्चे ने पी लिया जिससे उसकी हालत गम्भीर हो गई। बच्चे को झटके आने लगे। अभिभावकों ने आनन फानन में डॉ मिनहाज हुसैन के अस्पताल मिनहाज चाइल्ड केयर रविन्द्रपुरी में बच्चे को भर्ती किया जहाँ ईलाज़ के बाद बमुश्किल बच्चे की जान को बचाया गया।
डॉ मिनहाज हुसैन ने वाराणसी की जनता से अपील की कि घर पर कोई भी केमिकल न रखे। यदि केमिकल रखना बहुत आवश्यक है तो उसे खाने पीने की बोतल में न रखें एवं बच्चों की पहुँच से दूर रखे जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।