MENU

जैपुरिया बाबतपुर में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत डीएसपी जगदीश कालीरमन ने छात्र–छात्राओ को दी सुरक्षा से जुड़ी जानकारी



 25/May/22

सेठ एम.आर. जैपुरिया स्कूल बनारस के बाबतपुर कैम्पस में सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक जगदीश कालीरमन व चेयरमैन दीपक बजाज एवं अन्य गणमान्य दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर डीएसपी जगदीश कालीरमन ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में यातायात दुर्घटनाओं से प्रतिवर्ष लाखों लोगों की मृत्यु होती है। यातायात दुर्घटनाओं से बचने के लिए यातायात के नियमों का और छोटी- छोटी सावधानियों का पालन करना बेहद जरुरी है।

उन्होने आगे कहा कि बाइक चालक निर्धारित रफ्तार में गाड़ी चलाएं और हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। साथ ही चार पहिया गाड़ीयों के ड्राइवर को गति पर नियंत्रण रखना चाहिए और सीट बेल्ट अवश्य लगाना चाहिए। कई बार इन असावधानियों के कारण न केवल चालक स्‍वयं बल्कि दूसरे लोगों के साथ भी दुर्घटना कर लेते हैं जिससे क्षति पहुंचती है।

इस अवसर पर बच्चों को यातायात नियमों और इसकी जागरुकता से जुड़ी शपथ का पाठ भी कराया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रछात्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम को प्रधानाचार्या सुधा सिंह ने सम्बोधित किया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज, अधिशासी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, निदेशक अनिल के. जाजोदिया, आयुष्मान बजाज व शैक्षणिक प्रबंधक नरेन्द्र पाण्डेय उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2709


सबरंग