एनडीआरएफ टीम, जल पुलिस और स्थानीय मल्लाहों ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
फ़िरोज़ाबाद जिले के टूंडला निवासी पांच मित्र काशी, गंगाजी में नाविक शनि के साथ गंगा पार रेती से भ्रमण कर घाट की ओर लौट रहे थे कि प्रभु घाट के समीप गंगा के बीचों बीच नाव में पानी भर गया और नाविक संग सभी डूब गए। जिसमें से दो लोग तैर कर किनारे तक आये और स्थानीय लोगों की मदद से बच गए जबकि चार लोग गंगाजी में डूब गए । घटना की जानकारी प्रशासन द्वारा दशाश्वमेध घाट पर स्थित एनडीआरएफ टीम को दी गई। सूचना मिलते ही टीम कमांडर निरीक्षक विनीत कुमार की अगुवाई में तत्काल कार्यवाही करते हुए एनडीआरएफ टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई गयी। घटनास्थल पर उपस्थित पुलिस प्रशासन से हादसे की जानकारी लेते हुए एनडीआरएफ की टीम ने विभिन्न खोज तकनीकों के माध्यम व गोताखोरों के प्रयास से गंगा नदी में खोज कार्य आरम्भ कर दिया। एनडीआरएफ टीम, जल पुलिस और स्थानीय मल्लाहों के सयुंक्त प्रयासों से ख़ोज अभियान के दौरान जल्द ही मृतक इमामुद्दीन आयु 30 वर्ष, शनि आयु 35 वर्ष, अनस आयु 20 वर्ष के शवों को ख़ोज निकाला गया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। अभी एक मृतक व्यक्ति संजय आयु 36 वर्ष के लिए ख़ोज जारी है। इस पुरे ख़ोज अभियान में एनडीआरएफ, जल पुलिस और स्थानीय मल्लाह जुटे हुए हैं।