सेठ एम. आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस के बाबतपुर कैम्पस में समर ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस कैम्प में स्वीमिंग के गुर व गिटार, ड्रम एवं पियानो की ट्रेनिंग बच्चों को दी जाएंगी। चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने बताया कि यह समर ट्रेनिंग कैम्प आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य स्वीमिंग व म्युजिक के विषय की बारीकियों को बच्चों व उनके अभिभावकों को समझाना व सिखाना है। इस कैम्प में क्षेत्रीय जनपदों के विभिन्न विद्यालयों के 8 वर्ष से 15 वर्ष तक के बच्चों व उनके अभिभावक गण सम्मिलित हो सकते है। यह कैम्प बच्चों के लिए 23 मई से 11 जुन तक व अभिभावकों के लिए 12 जुन से 19 जुन तक चलेगा। जिसकी समयावधि सुबह 7.30 से 10.30 तक होगी।
इस समर ट्रेनिंग कैम्प में ड्रम, पियानो, गिटार की विशेष कक्षाएं आयोजित होंगी व स्वीमिंग सीखने के लिए सीनियर बच्चों व किड्स बच्चों के लिए अलग–अलग पूल की व्यवस्था है। साथ ही जिन बच्चों व अभिभावकों को स्वीमिंग सीखनी होगी वो अपने साथ स्वीमिंग कॉस्ट्युम भी अवश्य लायें। समर ट्रेनिंग कैम्प में पंजीकरण कराने वाले छात्रों को एसी बस की सुविधा प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज, अधिशासी निदेशक श्याम सुंदक बजाज, निदेशक अनिक के. जाजोदिया, आयुष्मान बजाज, प्रधानाचार्या सुधा सिंह व शैक्षणिक प्रबंधक नरेन्द्र पाण्डेय व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।