MENU

CUET में शत प्रतिशत सफलता हेतु संकल्‍प में कार्यशाला का आयोजन



 17/May/22

शिक्षा जगत में संकल्‍प टयूटोरियल्‍स का नाम एक अलग ही मायने रखता है। शिक्षा के हर क्षेत्र में संकल्‍प छात्रों के लिये एक अलग राह बना देता है। इसी कड़ी में दिनांक 15 व 16 मई को सीयूईटी परीक्षा के तैयारी के लिये दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमें संस्‍था के सभी आठों शाखाओं पर पढ़ाने वाले योग्‍य व अनुभवी शिक्षकों के साथ परीक्षा पर योजनाबद्ध तरीके से विस्‍तृत चर्चा की गई। संकल्‍प में सीयूईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थी परीक्षा में अपना बेहतर प्रदर्शन दे सकें और बीएचयू जैसे केंद्रीय विश्‍वविद्यालय में प्रवेश पा सके। कार्यशाला में बताया गया कि संकल्‍प संस्‍थान में बीएससी, बीकॉम, बीए, बीए एलएलबी जैसे कोर्स की प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थीयों को हम कितना प्रभावशाली शिक्षा प्रदान कर सकें एवं साथ ही प्रत्‍येक विद्यार्थीयों को व्‍यक्तिगत रूप से उचित मार्ग दर्शन एवं प्रशिक्षण दें जिससे हमारे विद्यार्थी हर वर्ष की तुलना में और भी ज्‍यादा शानदान परिणाम दे सकें। इन सभी विषयों को ध्‍यान में रखते हुए कार्यशाला में प्रत्‍येक बिंदुओं पर विस्‍तार से जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में संकल्‍प टयूटोरियल्‍स के प्रबंध निदेशक अशोक चौरसिया, वरिष्‍ठ शाखा प्रबंधक संजय भगत, अमन कुमार श्रीवास्‍तव, अखिलेश, संजय श्रीवास्‍तव, अभिषेक वर्मा, पशुपति झा, रितेश श्रीवास्‍तव, डॉ शशांक कुमार, शैलेंद्र, मनोज तिवारी, चंद्रिका मौर्या व सुजीत कुमर के साथ अन्‍य शिक्षक उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6951


सबरंग