बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल, डोमरी, वाराणसी में साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक डॉ. जयशीला पांडेय द्वारा सोमवार को किया गया। उप प्रबंधक मुकुल पांडेय द्वारा वृक्षारोपण किया गया। ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत आर्ट एन्ड क्राफ्ट, ब्यूटीशियन, कुकिंग, कैरम, चेस, क्लासिकल डान्स, क्रिकेट, ताइक्वांडो, स्केटिंग, हार्स राइडिंग, मेहंदी, बैडमिंटन, योगा एवं मेडिटेशन इत्यादी का प्रशिक्षण बच्चों को कुशल प्रशिक्षको द्वारा दिया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वन्दना तथा नृत्य प्रस्तुति द्वारा किया गया। उप प्रबंधक मुकुल पांडेय ने इस अवसर पर कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अतिरिक्त प्रशिक्षण लेना अत्यावश्यक है इससे बच्चों का बौद्धिक विकास होगा। प्रधानाचार्या श्रीमती नीता त्रिपाठी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मंच संचालन श्रीमती सोनिया त्रिपाठी एवं राजू कुमार ने किया। इस अवसर पर सभी छात्र छात्राए व अध्यापक-अध्यापिकाएं उपस्थित रहें।