भारतीय स्टेट बैंक, कॉरपोरेट केंद्र, मुंबई से वाराणसी पधारे उप प्रबंध निदेशक, एस सली ने वाराणसी अंचल स्थित वरिष्ठ अधिकारियों को संबोधित किया। उप प्रबंध निदेशक महोदय ने वाराणसी अंचल सहित लखनऊ मंडल के सभी आंचलिक प्रबंधकों, क्षेत्रीय प्रबंधकों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संवाद स्थापित किया। लखनऊ मंडल के सभी अंचलों से लगभग 500 अधिकारियों को वर्चुअल माध्यम से (टीम) उप प्रबंध निदेशक महोदय ने संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान उन्होने कृषि, एसएमई एवं वित्तीय समावेशन के विविध पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होने प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र के ऋण को दोगुना करने का निर्देश दिया एवं आह्वान किया कि इसमें उत्तरोत्तर वृद्धि हो। एसएमई एवं प्रायरिटी सेक्टर लेंडिंग को बढ़ावा देने तथा इन क्षेत्रों में और अधिक बेहतर करने के लिए मूल मंत्र से सभी अधिकारियों को अवगत कराया। इस दौरान वाराणसी स्थित विशेषीकृत वाणिज्यिक शाखा, एसएमईसी एवं कैथी शाखा का भी श्री सली ने निरीक्षण किया। कैथी शाखा में निरीक्षण के दौरान कैथी स्थित मार्कण्डेय मंदिर में दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए उप प्रबंध निदेशक महोदय ने दो व्हील चेयर भी प्रदान किया।
उपरोक्त सभी कार्यक्रमों के दौरान वारणसी मॉड्युल के उप महाप्रबंधक श्री चन्द्रभूषण कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।