वाराणसी जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जिले की प्रत्येक ग्राम सभा, ग्राम पंचायत, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत द्वारा अमृत महोत्सव उद्यान की स्थापना हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी एवं नगर निगम के अधिकारीयों के साथ को विकास भवन सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक की। जिसमें उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत माह जुलाई में जनपद में 2077618 पौधारोपण किये जाने का लक्ष्य है। जिसके तहत वन विभाग द्वारा 659358 तथा जनपद स्तरीय अन्य सभी विभागों द्वारा 1418260 पौधों का रोपण कराया जाएगा। अभियान के अंतर्गत जनपद के सभी 694 ग्राम पंचायतों में अमृत महोत्सव उद्यान स्थापना हेतु पौधारोपण होगा। उन्होंने पौधारोपण किए जाने हेतु सभी आवश्यक तैयारी समय से पूर्ण करने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
तत्पश्चात जिला गंगा समिति की बैठक में जनपद के सभी 44 गंगा ग्रामों में स्वच्छता कार्यक्रम के साथ साथ गंगा आरती कराए जाने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया। स्वतंत्रता दिवस के 75 वर्ष पूर्ण होने पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के अंतर्गत वाराणसी में "अमृत सरोवर" के रूप में 75 जलाशयों का निर्माण अथवा कायाकल्प किया जायेगा। जिला पंचायत राज अधिकारी को नए जलाशयों के लिए स्थान एवं कायाकल्प करने हेतु जलाशयों का चिन्हाकन किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, प्रभागीय वनाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।