प्रोस्टेट, किडनी, सुगर,इनफर्टिलिटी के मरीजो को होगा फायदा: डॉ.चैतन्य साह
साह नर्सिंग होम में आयोजित पत्रकार वार्ता में गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. चैतन्य शाह ने बताया कि आगामी आगा 7 मई, शनिवार को साह नर्सिंग होम, बुलानाला में 10:00 से 2:00 बजे तक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा जिसमें प्रोस्टेट ग्रंथि, किडनी,हाइड्रोसील,हर्निया,सुगर एवं इनफर्टिलिटी के मरीज देखे जाएंगे।
स्वास्थ्य शिविर में आने वाले सभी मरीजों को निशुल्क देखा जाएगा एवं आवश्यक जांच, पैथोलॉजी,अल्ट्रासाउंड सीटी स्कैन पर विशेष छूट दी जाएगी। डॉक्टर चैतन्य शाह ने बताया कि यह स्वास्थ्य शिविर भारत विकास परिषद, काशी एवं करौली डायग्नोस्टिक के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है भारत विकास परिषद के सदस्य जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिलाने में सहयोग करेंगे एवं करौली डायग्नोस्टिक द्वारा आवश्यक जांच में विशेष छूट प्रदान की जाएगी। डॉ. चैतन्य साह ने आगे बताया कि साह नर्सिंग होम में हर हफ्ते बुधवार एवं शुक्रवार को वे यहां पर मरीजों के लिए समय देते हैं इस तरीके से स्वास्थ्य शिविर में आने वाले मरीजों का बराबर इलाज होता रहेगा एवं आगे के इलाज एवं ऑपरेशन के लिए उन्हें विशेष छूट दी जाएगी। इस अवसर पर भारत विकास परिषद काशी के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि भारत विकास परिषद सेवा, समर्पण एवं सहयोग की भावना के आधार पर कार्य करती है वह जरूरतमंदों को स्वास्थ्य शिविर की सुविधा प्रदान करने में डॉक्टर चैतन्य शाह का सहयोग करेंगे।