अपराधियों के विरूद्ध वाराणसी कमिश्नरेट द्वारा पुलिस आयुक्त व पुलिस उपायुक्त द्वारा चलाई जा रही मुहिम में एक और सफलता प्राप्त हुई। वर्ष 2009 में फखरे आलम द्वारा लिखाइ गई एक शिकायत में बताया गया था कि उसके भाई बदरे आलम को किसी अज्ञात व्यक्ति ने गले पर चोट पहुंचाकर हत्या कर दी। इसी के तहत मुखबिर की सूचना पर 25 हजार के इनामी बदमाश राजू कसेरा उर्फ विकास को गिरफतार किया गया जिसके उपर पहले से ही जैतपुरा व चौक थाने में कई धाराओं में आठ मुकदमे दर्ज थे।
गिरफतार करने वाली कमिश्नरेट व एसटीएफ की टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र चौक थाना, उ.नि. अजय कुमार सिंह चौकी प्रभारी दालमण्डी, हे.का. यशवन्त सिंह, का. ब्रजेश प्रताप, शशिकान्त सिंह, सूरज पाल, दिलीप कुमार गोस्वामी के साथ निरीक्षक अरविन्द कुमार सिंह, अनिल कुमार चौरसिया, सुमित कुमार सिंह, यशवन्त सिंह की भूमिका रही।