भारत के सबसे संपन्न प्रदेशों में से एक गुजरात का 1 मई को स्थापना दिवस श्री काशी गुजराती समाज के तत्वाधान में गुजराती समाज के लोगो ने उल्लासपूर्वक पूजा पाठ के साथ मनाया। गुजराति बंधुओं ने आपस में बधाई दी एवं गुजरात की अर्थ व्यवस्था के अनुरूप उत्तर प्रदेश की अर्थ व्यवस्था बने ऐसी कामना की। श्री काशी गुजारती समाज से अध्यक्ष अनिल भाई शास्त्री ने बताया कि 1 मई 1960 को गुजरात प्रदेश की स्थापना हुई थी उसी उपलक्ष्य में आज हम सभी समाज के लोग देश में तरक्की, शांति, सौहार्द के साथ देश के विकास की कामना करते है।
आलोक भाई पारिख ने कहा कि गुजराती समाज द्वारा गंगा सप्तमी के शुभ अवसर पर दिनाक 8 मई रविवार को सुबह 6 बजे रामघाट पर सामूहिक रूप से गंगापूजन और गंगा आरती परंपरा गत परिधानों में की जायेगी। गुजरात दिवस के अवसर पर जगदीश भाई, अश्विन भाई, भगवान भाई, विवेक पारिख, नीरज पारिख, मंजू व्यास, सुनीता गुजराती, दिनेश भाई,विशाल पारिख, कमलेश भाई, योगेश भाई इत्यादि लोग उपस्थित थे।