बनारस बार एसोसिएशन के संविधान में संशोधन के लिए 28 अप्रैल को सीक्रेट बैलट के जरिए मतदान कराया गया कुल 1738 मतदाताओं ने अपने मती का प्रयोग किया। गहमा-गहमी के बीच मतदान 3 बजे तक चला, गिनती के बाद परिणाम घोषित हुआ 1275 मत संशोधन के पक्ष में तथा 452 मत विरोध मे पड़े। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन छात्रधारी सिंह के मुताबिक बार के संविधान में संशोधन के लिए चार बिंदु निर्धारित किये गये हैं, जिसमें उपाध्यक्ष दस वर्ष के उपर दो पदों को समाप्त कर एक पद करने, दस वर्ष से कम उपाध्यक्ष के एक पद को समाप्त करने, संयुक्त सचिव पुस्तकालय व प्रकाशन के दो पदो को एक मे करना और चुनाव लड़ने के लिए निम्नतम दस वर्ष वकालत अनुभव रहना आवश्यक है। इन बिंदुओं पर 28 अप्रैल को सीक्रेट बैलेड के जरिए बनारस बार के 4445 मतदाताको मतदान मे हिस्सा लेना था। मतदान के लिए बनारस बार के एल्डर्स कमेटी के सदस्य रामानंद श्रीवास्तव, प्रमोद पाठक, अवधेश कुशवाहा, धर्मेन्द्र नाथ शर्मा के अलावा एक विशेष समिति भी गठित की गई है। जिसमें अजय श्रीवास्तव, अशोक सिंह प्रिंस, ऋषि देव मिश्रा, सभाजित सिंह, रूद्र कुमार पाठक, अशोक राय, बनारस बार के अध्यक्ष धीरेन्द्र नाथ शर्मा और महामंत्री रत्नेश्वर पांडेय शामिल हैं। इन सब के देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ।