MENU

नागरिकों की सेहत से खिलवाड़ करने वालों की यूपी में नहीं होगी जगह : दयाशंकर मिश्र दयालु



 29/Apr/22

मिलावटखोरों पर नकेल कसने के लिए उनके लाइसेंस करें रद

आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र "दयालु" ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों के साथ विभागीय बैठक की। बैठक में प्रदेश में अभियान चलाकर मिलावटी वस्तुओं पर नकेल कसने सहित सम्बंधित फर्म का लाइसेंस रद करने की बात आयुष मंत्री ने कही। साथ ही उन्होंने मिलावटखोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए एक टोलफ्री नम्बर जारी करने का भी निर्देश दिया।

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन से जुड़ी 100 दिन की कार्ययोजनाओं को लेकर स्लाइड शो भी चलाया गया। जिसमें अगले 100 दिन के कार्यों की रूपरेखा तय की गई। मंत्री दयाशंकर मिश्र "दयालु" ने स्पष्ट लहजे में कहा कि कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। दूध, खुले मसाले, हल्दी सहित बिक्री के लिए उपलब्ध हर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांच की जाए और गड़बड़ी पाए जाने पर सम्बंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए विभागीय कार्यप्रणाली बदलने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने प्रदेश में मिलावटखोरों के खिलाफ बड़े अभियान चलाए जाने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि प्रदेश में प्रत्येक नागरिक को शुद्धतम और गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थ मिले यह सुनिश्चित करना विभाग की जिम्मेदारी है। नागरिकों की सेहत से खिलवाड़ करने वालों की जगह यूपी नही होनी चाहिए।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1118


सबरंग