कड़ी धूप को देखते हुए जनपद अदालत में मॉर्निंग कोर्ट की मांग की गई है। पहले जनपद अदालत मई व जून माह में साढ़े 6 से एक बजे तक चलती थी लेकिन बीते कई वर्षों से मोर्निंग कोर्ट व्यवस्था बनारस में समाप्त हो गई, जबकि पूर्वांचल के सभी जिलों में अदालतों का समय सुबह 7 से एक बजे तक गया। इसी के मद्देनजर विधिक पत्रकार मेराज फारूकी जुग्गन व अन्य वकीलो ने भीषण गर्मी को देखते हुए बनारस कचहरी का समय सुबह 8 से 2 बजे तक किये जाने सम्बन्धी प्रस्ताव सेंट्रल व बनारस बार अध्यक्ष को दिया है, जिस पर जल्द निर्णय होने के आसार है।