MENU

भाजपा ने अल्पसंख्यक समुदाय के हर जरूरतमंदों में तक्सीम करायी सेवंई किट



 27/Apr/22

आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार के सरपरस्ती एवं आदेशानुसार राष्ट्रीय मुस्लिम मंच चंदौली के तत्वाधान में क्षेत्रीय संयोजक काशी क्षेत्र अधिवक्ता ताज मोहम्मद एवं क्षेत्रीय सहसंयोजक अज़हरूद्दीन के निर्देश पर रमज़ान शरीफ़ के मुक़द्दस महीने में सैयद सरफ़राज़ पहलवान प्रमुख पर्यावरण विभाग काशी प्रांत मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा सोमवार को मख़दूमाबाद लौंदा गांव में मौलवी कयामुद्दीन मोलीसा (लोकतंत्र रक्षक सेनानी) के हाथों से अल्पसंख्यक समुदाय के हर ज़रूरतमंद लोगों में सेवंई किट तक्सीम करवाया।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6504


सबरंग