MENU

संकल्प संस्था द्वारा अब पूरे महीने संचालित हो रहा है क्षय मुक्त



 26/Apr/22

संकल्प द्वारा विगत 23 वर्षों से काशी को क्षयरोग से मुक्त करने के लिये चलाये जा रहे अभियान "क्षय मुक्त काशी-निरोग काशी" जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन क्षय मुक्त भारत को बल प्रदान कर रहा है।

सामाजिक संस्था संकल्प द्वारा "क्षय मुक्त काशी, निरोग काशी" अभियान के तहत माह के प्रथम रविवार को लगने वाला क्षय मुक्त काशी-निरोग काशी शिविर अब पूरे महीने मलदहिया स्थित अश्वनी कुमार जैन क्लीनिक पर लग रहा है। जहां डॉ.हर्षित जैन एवं डॉ आंचल अग्रवाल जैन द्वारा क्षय रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं करौली डायग्नोस्टिक सेंटर के सहयोग से चयनित क्षय रोगियों के पैथोलॉजी एवं एक्सरे की जांच की जा रही है। संकल्प संस्था द्वारा क्षय रोगियों को नि:शुल्क दवा प्रदान की जा रही है।

अभियान के संयोजक एवं संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने बताया कि कुछ सहयोगियों व मरीजों के साथ वर्ष 1997 में शुरू हुई यह यात्रा, एक मुहिम बन गई, जो आज भी अनवरत जारी। इस मुहिम का लाभ हर क्षय रोगी को सुलभता से मिल सके और उन्हें अपने इलाज के लिए माह के प्रथम रविवार का इंतजार नहीं करना पड़े, इसके लिए वर्तमान समय में क्षय मुक्त स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का स्थान परिवर्तित कर डॉ अश्विनी कुमार जैन क्लिनिक मलदहिया कर दिया गया है। जहां हृदय,फेफड़ा, शुगर रोग विशेषज्ञ डॉ हर्षित जैन एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.आंचल अग्रवाल जैन चयनित क्षय रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही हैं और चिकित्सकीय परामर्श अनुसार क्षय रोगियो को दवा संकल्प संस्था द्वारा नि:शुल्क प्रदान की जा रही है। साथ ही क्लिनिक के सहयोगियों डा.अनिल पाठक, डा.आनंद, मनीष, ऋषि आदि का विशेष सहयोग मिल रहा हैं।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7923


सबरंग