3 स्वर्ण 1 रजत व 2 कास्य सहित कुल 6 पदक जीते
सेठ एम.आर. जैपुरिया स्कूल समूह द्वारा लखनऊ में आयोजित जैपुरिया स्कूलों की राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता पिनाकल (अण्डर 14) में जैपुरिया स्कूल्स बनारस के बाबतपुर कैम्पस के छात्र–छात्राओ ने विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 6 पदकों के साथ ओवरऑल विजेता का खिताब हासिल किया। इस प्रतियोगिता में 43 जैपुरिया स्कूलों के 3500 अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। यहां पर बॉस्केटबाल, कब़ड्डी, क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, फुटबाल,खो खो व शतरंज खेलों का आयोजन हुआ। विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बाबतपुर कैम्पस प्रथम स्थान रनर अप-सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल, गोमती नगर, सेकेंड रनर अप- सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल, कानपुर रोड कैंपस हैं। इस अवसर पर जैपुरिया स्कूल्स बनारस के चेयरमैन दीपक बजाज ने बच्चों को इस जीत पर बधाई देते हुए कहा कि बच्चों द्वारा ऐसा प्रदर्शन अत्यंत प्रशंसनीय है और इससे वाराणसी का गौरव व मान सम्मान बढ़ा है।
टीम खेलों में बास्केटबाल पुरुष वर्ग, कबड्डी व महिला व पुरुष वर्ग की टीमों ने स्वर्ण पदक जीता। साथ ही फुटबाल पुरुष ने सिल्वर व क्रिकेट एवं शतरंज में कास्य पदक जीता।
इस अवसर पर खेल प्रशिक्षक रमेश यादव, मोनिका यादव, रविन्द्र सिंह, बृजेश सिंह, मृत्युंजय सिंह, अभिषेक सिंह आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कार्यक्रम के समापन पर लखनऊ में ही आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि डा.रंजना गुप्ता (अन्तराष्ट्रीय शूटर), व नीलाब्जा चौधरी संयुक्त पुलिस कमिश्नर ने विजेताओं को पुरस्कृत व सम्मानित किया। प्रबंध निदेशक कनक गुप्ता ने विजेताओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।