MENU

सनबीम शिक्षण समूह का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह



 25/Apr/22

वाराणसी सहित समस्त पूर्वी उत्तर प्रदेश में आधुनिक रूप से शिक्षा एवं ज्ञान के प्रकाश का प्रसार करने वाले सनबीम शिक्षण समूह ने सनबीम की सभी शाखाओं के शैक्षणिक सत्र 2021-22 के वार्षिक पुरस्कार वितरण का भव्य समारोह प्रोत्साहन-2022’ सनबीम वरुणा में आयोजित किया। इस समारोह में सनबीम अन्नपूर्णा, सनबीम भगवानपुर, सनबीम इंदिरा नगर, सनबीम लहरतारा, सनबीम सारनाथ, सनबीम सनसिटी, सनबीम वरुणा, सनबीम कॉलेज फॉर वीमेन, भगवानपुर एवं सनबीम वीमेन्स कॉलेज, वरुणा तथा सनबीम ग्रामीण स्कूल, करसड़ा के छात्रों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्रीमती वनिता उप्पल, निदेशक, ब्रिटिश स्कूल, नई दिल्ली एवम् सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक, निदेशिका श्रीमती भारती मधोक, उपनिदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन, ऑनरेरी निदेशक हर्ष मधोक, सहायक निदेशिका श्रीमती प्रतिमा गुप्ता के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर सनबीम वरुणा के रिद्धिमा, सोनाक्षी, चेतन, अदिति, परिक्रमा, सगुन इत्यादि ने सुरप्रवाहआरकेस्ट्रा के द्वारा मनमोहक गीतों की श्रृंखला तथा सनबीम भगवानपुर के छात्रों द्वारा एक आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति एवं सनबीम लहरतारा के छात्रों ने अपने अभिनय द्वारा दर्शकों को आनन्दित कर दिया। सनबीम सारनाथ की भाव-विभोर प्रस्तुति ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। इस अवसर पर सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक एवं निदेशिका श्रीमती भारती मधोक ने अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया साथ ही छात्रों को सम्बोधित करते हुए उनकी उपलब्धियों पर शुभकामनाएँ दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं उन्हें अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित भी किया।

सनबीम शिक्षण समूह की उपनिदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन ने छात्रों को सफलता का मूलमंत्र दिया तथा उन्हें बधाईयाँ देते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि नयी पीढ़ी सफलता के नये आयाम अवश्य स्थापित करेंगी जो दूसरों के लिए प्रेरणा के स्रोत होगें।
मुख्य अतिथि श्रीमती वनिता उप्पल ने भी छात्रों को बधाईयाँ दी एवं उन्हें शिक्षकों को सम्मान देने के लिए भी प्रेरित किया और उन्होंने बच्चों से शिक्षा के साथ जीवन में नैतिक मूल्यों एवं आदर्शों का पालन करने के लिए कहा जिससे उनका शारीरिक एवं मानसिक विकास भी हो सकेगा।

कार्यक्रम में सहायक निदेशिका सुश्री प्रतिमा गुप्ता तथा सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यो ने भी इस अवसर पर छात्रों को पुरस्कार वितरित करते हुए उन्हें भविष्य में गहन अध्ययन के साथ अन्य सम्बन्धित क्षेत्रों में रूचि लेने की प्रेरणा दी साथ ही उन्हें अपने जीवन में एक अच्छा इंसान बनने की भी सीख दी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6432


सबरंग