MENU

विकास कार्यों पर सहमति की मुहर है मेरा दोबारा चुना जाना : डॉ रितु गर्ग, प्रबंधक श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज

दिनेश मिश्र

 25/Apr/22

पिछले दिनों काशी में श्री काशी अग्रवाल समाज का चुनाव संपन्न हुआ। इस चुनाव में डॉ रितु गर्ग ने लगातार दोबारा शानदार जीत हासिल करते हुए श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज के प्रबंधक पद का चुनाव जीत लिया। इसी विषय पर क्लाउन टाइम्स रिपोर्टर दिनेश मिश्र ने डॉ ऋतु गर्ग से की अनौपचारिक बातचीत।

डॉ रितु गर्ग ने बताया कि श्री काशी अग्रवाल समाज के सदस्यों ने उनके द्वारा श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज में कराए गए विकास कार्यों पर अपनी सहमति की मुहर लगाकर उन्हें लगातार दोबारा कॉलेज के प्रबंधक पद पर शानदार जीत दिलाई है जिसके लिए वह श्री काशी अग्रवाल समाज के सभी सदस्यों का धन्यवाद करती हैं।

उन्होंने बताया कि उनके द्वारा जो विकास कार्य किए गए उनमें प्रमुख हैं कॉलेज के फर्स्ट फ्लोर पर लाइब्रेरी कक्ष का नवीनीकरण ,सभी छात्राओं को प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए मोटिवेट करना एवं मार्गदर्शन देना, छात्राओं के लिए सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम को ऑर्गेनाइज करना, छात्राओं के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए उन्हें रोल मॉडल से मुलाकात करवाना जिनसे वे प्रभावित होकर उनके जैसा बनने हेतु अपने आपको तैयार करें, विद्यालय के परीक्षा परिणाम को शत-प्रतिशत करना और इसके लिए विशेष रूप से प्रयास करना। इन सभी कार्यों से प्रभावित होकर श्री काशी अग्रवाल समाज के सदस्यों ने उन्हें दोबारा कॉलेज के प्रबंधक के चुनाव में शानदार जीत दर्ज कराई।

एक प्रश्न के जवाब में डॉ ऋतु गर्ग ने कहा कि हाँ उनकी जिम्मेदारी पहले से ज्यादा बढ़ गई है।

आने वाले सत्र के लिए उनकी प्राथमिकताएं हैं कि कॉलेज के छात्राओं,शिक्षिकाओं एवं स्टाफ के लिए पार्किंग की समस्या को देखते हुए कॉलेज के बेसमेंट में पार्किंग बनाने की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा कॉलेज के थर्ड फ्लोर पर एक नए कक्ष,लाइब्रेरी एवं कैंटीन का निर्माण कराना भी उनकी प्राथमिकताओं में से एक है। उनका प्रयास होगा कि आने वाले सत्र के लिए भी छात्राओं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत हो इसके लिए छात्राओं के लिए विशेष रूप से मोटिवेशन प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा। छात्राओं की प्रतिभा को निखारने के लिए उन्हें उचित मंच प्रदान किया जाएगा। छात्राओं की समाज एवं में आसपास के वातावरण के प्रति समझ बढ़ाने की दिशा में कार्य किया जाएगा। उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि वह अपने आप को सुरक्षित रखते हुए आगे बढ़े एवं विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम रोशन करें।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1282


सबरंग