विद्यार्थियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा और कौशल विकास की दिशा में माइक्रोटेक कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी ने एक बड़ा कदम उठाया है। माइक्रोटेक कॉलेज ने टीसीएस आयान से करार कर इंडस्ट्री लीडरशिप प्रोग्राम विद एकेडमिक एक्सीलेंस की शुरुआत की है, जिसमें कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में बीसीए, बीएससीसीएस,एमएससी सीएस, एमसीए, पीजीडीसीए ल, डाटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और प्रबंध संकाय के क्षेत्र में एमबीए, बीबीए, एमकॉम, बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स, फाइनेंशियल मार्केटिंग, बैंकिंग, इंश्योरेंस,बिजनेस एनालिटिक पाठ्यक्रमों की उत्कृष्ट शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी। इस प्रोग्राम के तहत बीसीए, बीएससीसीएस, एमसीए, एमएससीसीएस, पीजीडीसीए (कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग) की शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थी टीसीएस की डिजिटल परीक्षा -एनक्यूटी में भाग ले सकेंगे और उच्च वेतनमान मान वाली नौकरियां हासिल कर सकेंगे।
माइक्रोटेक कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के अधिशासी निदेशक डॉ पंकज राजहंस ने बताया कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में पूर्वांचल के लिए यह करार एक बड़ी उपलब्धि है एवं विद्यार्थियों के लिए एक बड़ा मौका है। उन्होंने आगे बताया कि इन सभी पाठ्यक्रमों को देश के जाने-माने शिक्षक व विशेषज्ञ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पढ़ाएंगे। इससे विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का कौशल और ज्ञान प्राप्त हो सकेगा।
आधुनिक शिक्षा हासिल करने वाले इन विद्यार्थियों को विश्व की टॉप कारपोरेट कंपनियों में रोजगार के मौके मिल सकेंगे यही माइक्रोटेक कॉलेज एवं टीसीएस आयन के बीच होने वाले करार की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
उन्होंने आगे बताया कि माइक्रोटेक कॉलेज के कई विद्यार्थियों का विभिन्न कंपनियों में चयन हुआ है जिसमें तपस्विनी आईटी सॉल्यूशंस में 15 छात्र, कैपिटल वाया में 4 ,वन पॉइंट वन सॉल्यूशन में 39, कैशपर माइक्रो क्रेडिट में 4, टैक्सट्रोन में 3, स्टार यूनियन डॉयचे में 2, आलप्रोन सॉफ्टवेयर में 1 छात्र का चयन किया गया है।
इस मौके पर टीसीएस के रीजनल हेड शाहनवाज फैसल एवं डॉ पंकज राज हंस द्वारा माइक्रोटेक कॉलेज के विभिन्न कंपनियों में चयनित होने वाले 35 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिनमें सुजाता शर्मा, राहुल गुप्ता, मंटू यादव, सुनील मौर्या, आशीष शर्मा, सौरभ साहू, सपना जायसवाल, अंकित पटेल, राहुल यादव, मयंक श्रीवास्तव, सिमरन गुप्ता, दिव्यांश जायसवाल, सेलेसटी गुप्ता,कुणाल साहनी विकास मौर्य, अमन सिंह, मयंक पांडे, साहिल मिश्रा, प्रदीप यादव, प्रदीप भट्ट, अंजली सिंह गौतम पांडे, मोहित पटेल, प्रियांशु सिंह, आयुष सिंह व सौरभ प्रजापति शामिल है। चयन करने वाली विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियां है-टीसीएस, विप्रो, इंफोसिस, टेक वैली यूएसए,बाएजू सीएसएसकॉर्प, एमफेसिस, कॉग्निजेंट इंफोसिस इत्यादि।