MENU

काशी विद्यापीठ ब्लाक में स्वास्थ्य मेले का रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल ने किया शुभारंभ



 22/Apr/22

सात सौ से अधिक लोगों को मिला लाभ, 42 लाभार्थियों को मिला आयुष्मान कार्ड

 

काशी विद्यापीठ ब्लॉक परिसर में बुधवार को स्वास्थ्य मेला लगा। इस दौरान सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) के सहयोग से संचारी रोग नियंत्रण व मानसिक स्वास्थ्य पर जन जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक भी आयोजित हुआ। रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल ने स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ करने के बाद यहां लगे सभी विभागों के स्टाल का निरीक्षण भी किया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवेश कुमार पटेल एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी भी मौजूद रहे।

स्वास्थ्य मेला आजादी के अमृत महोत्सवके तहत आयोजित हुआ। मेले में शिक्षा विभाग की ओर से प्राथमिक विद्यालय मँड़ुआडीह व कंपोसीट स्कूल केराकतपुर के बच्चों की ओर से सरस्वती वंदना एवं हरियाणवी नृत्य किया गया। वहीं आयुष विभाग की ओर से योग व व्यायाम की कलाओं का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही विधायक डॉ सुनील पटेल ने छह माह पूर्ण कर चुके बच्चों का अन्नप्राशन, गर्भवती को पोषण टोकरी, टीबी मरीजों को पोषण पोटली एवं आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए।

इस मौके पर डॉ सुनील पटेल ने कहा कि ब्लॉक स्वास्थ्य मेला के माध्यम से ग्रामीणवासियों को सरकार की समस्त योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में समुदाय को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सम्पूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवेश कुमार पटेल ने कहा कि ब्लॉक के सभी व्यक्तियों को समस्त योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए विभाग हमेशा तत्पर है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जनपद के सभी ब्लॉकों में स्वास्थ्य मेला का आयोजन कर समुदाय के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, पोषण, आयुष आदि सभी कार्यक्रमों का लाभ पहुंचाया जा रहा है। एसीएमओ डॉ एके मौर्य ने ब्लॉक स्वास्थ्य मेला के उद्देश्य व टैग लाइन स्वास्थ्य निश्चित, प्रगति सुनिश्चितके बारे में विस्तार से चर्चा की। इसके अलावा मंचासीन खंड विकास अधिकारी रक्षिता सिंह, अराजीलाइन ब्लॉक प्रमुख महेंद्र सिंह पटेल, संयुक्त निदेशक डॉ एन पी सिह, उप खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार मिश्रा, अपना दल के डॉ नागेन्द्र पटेल, प्र0 चिकित्साधिकारी डॉ अमित सिंह एवं सीडीपीओ स्वाती पाठक ने भी अपने विचार व्यक्त किए। स्वास्थ्य मेले में कुल 756 लोगों ने पंजीकरण कराया जिसमें 598 की जांच कर उपचारित किया गया। मेले में 42 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया तथा 10 लोगों का हेल्थ आईडी कार्ड बनाया गया। कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विनोद सिंह ने किया।

इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ अतुल सिंह, डीएचईआईओ हरिवंश यादव, डीसीपीएम रमेश प्रसाद वर्मा, अपर शोध अधिकारी अतुल कुमार श्रीवास्तव, बीपीएम मीना चौरसिया, बीसीपीएम संगीता, आयुष्मान भारत योजना से डीजीएम सागर गुप्ता व समस्त टीम सहित पीएचसी स्टाफ, एएनएम, आशा-अंगनबाड़ी कार्यकर्ता व अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

स्वस्थ्य मेला में स्वास्थ्य विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, विकलांग कल्याण विभाग, आयुष्मान भारत साचीज, आयुष विभाग, पंचायती राज विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को संबंधित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की गई।

इस अवसर पर आयुष्मान कार्ड बनवाने आए लाभार्थी गगन चौरसिया ने बताया कि उनके बेटे का आयुष्मान कार्ड नहीं बना हुआ था, लेकिन स्वास्थ्य मेले में आने के बाद उसका भी एक अलग आयुष्मान कार्ड बन गया है, जिससे उसे निःशुल्क इलाज का मिल लाएगा। अन्य लाभार्थी सविता पाल ने बताया कि वह बहुत दिन से परेशान हो रही थीं लेकिन स्वास्थ्य मेले में आने से उनका आयुष्मान कार्ड एक ही दिन में बन गया


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2657


सबरंग