MENU

स्वामी हरसेवानन्द स्कूल के 12वीं के बच्चों का सम्पन्न हुआ विदाई समारोह



 19/Apr/22

स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल, गड़वाघाट, रमना, वाराणसी में मंगलवार को 12वीं के छात्रों का फेयरवेल (विदाई समारोह) आयोजित हुआ। विज्ञान एवं कामर्स के 186 छात्रों को स्कूल के प्रबन्धक, निदेशक एवं प्रधानाचार्य ने स्मृति चिह्न तथा सन्तमत अनुयायी आश्रम मठ गड़वाघाट से प्रकाशित श्रीमद्भागवत गीता की एक-एक प्रति देकर विदा किया। इससे पहले कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं ने अपने सीनियर के विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया। रोरी और चन्दन का माथे पर तिलक लगाकर सभी सीनयर्स का अभिनन्दन किया तत्पश्चात विद्यालय के प्रबन्धक बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने दीप प्रज्वलित कर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्र का विधिवत उद्घाटन किया। तत्पश्चात् शुरू हुआ शिलशिला सांस्कृतिक कार्यक्रमों का। एक से बढ़कर एक नृत्य एवं गीत की प्रस्तुति हुयी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री चन्द्रशेखर सिंह ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कक्षा 11 के छात्रों में मुस्कान, जया, श्रेया इत्यादि ने सक्रिय साझेदारी निभाई तथा कक्षा 12 के छात्रों में मिस्टर व मिस आलराउण्डर- सत्य प्रकाश व रूचि प्रिया, मिस्टर व मिस एनर्जेटिक- शिवम केशरी व मन्ताशा इकबाल, मिस्टर व मिस स्टूडियस- आकाश कुमार व साक्षी सिंह, मिस्टर व मिस डिस्सिप्लीन अनुशासन- अपूर्व मौर्या व अमृता सिंह रहे। कार्यक्रम का संचालन स्वप्नील व श्रेया ने संयुक्त रूप से किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4766


सबरंग