MENU

डीएम ने किया प्लेटलेट्स डोनेशन रजिस्ट्रेशन प्रोग्राम का शुभारम्भ



 18/Apr/22

सूबे की राज्यपाल श्रीमती आनन्दी बेन पटेल महोदया के पहल पर पूरे प्रदेश में शुरु होने वाले प्लेटलेट्स डोनेशन रजिस्ट्रेशन का शुभारम्भ वाराणसी में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सर्किट हाउस सभागार में किया। विशेष आयोजित कार्यक्रम में रक्तदान से जुड़ी 40 स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधिओं ने भाग लिया।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि कैंसर, एप्लास्टिक एनीमिया, डेंगू जैसी बीमारियों में शरीर में प्लेटलेट्स की काफ़ी कमी हो जाती है और उन्हें जीवनदायी प्लेटलेट्स चढ़वाना पड़ता है, परन्तु ऐसे वक्त में आवश्यक रक्तग्रूप का प्लेटलेट्स डोनर मिलने में दिक्कत होती है, इसलिए अब ऐसे रक्तदाता जो प्लेटलेट्स डोनेट करने के इच्क्षुक हों उनका विस्तृत विवरण के साथ रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। ब्लड बैंक में पर्याप्त रक्त की उपलब्धता के लिए उन्होंने अपील किया कि हर सप्ताह कोई न कोई स्वयंसेवी संस्थाएं रक्तदान शिविर का आयोजन करें। स्वयंसेवी संस्थाएं ब्लड डोनर लिस्ट भी तैयार करें। प्लेटलेट्स डोनेशन मुहीम के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों सहित विभिन्न विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेज में गोष्ठी व पम्पलेट के माध्यम से जनजागरूकता अभियान चलाया जायेगा।

सीडीओ अभिषेक गोयल ने कहा कि प्लेटलेट्स डोनेशन रजिस्ट्रेशन मुहीम को ग्रामीण क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं और ग्राम प्रधानो के सहयोग से जनजागरूकता कार्यक्रम होंगे ।

सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने कहा कि शहरी हॉस्पिटल के साथ साथ सभी सीएचसी व पीएचसी से भी इस अभियान को आगे बढ़ाया जायेगा।

रेडक्रॉस सचिव डॉ संजय राय ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि रक्तदान से जुड़ी 40 स्वयंसेवी संस्थाओं को जोड़कर एक ग्रुप तैयार किया गया है जो संयुक्त रूप से प्लेटलेट्स डोनर का विस्तृत डाटा तैयार करने के साथ रक्तदान में सहयोग करेंगी।

बैठक में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के साथ सीडीओ अभिषेक गोयल, सीएमओ डॉ संदीप चौधरी, विजय शाह, डॉ संजय राय , दीपक अस्थाना, नीरज अग्रवाल, सौरभ मौर्या, प्रदीप इसरानी, विमल त्रिपाठी, विकल्प गोस्वामी, अल्पना सिंह, संगीता प्रसाद, गंगाधर उपाध्याय, सृष्टि सिंह, डा यू एस गुप्ता, शशि श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता, सोनिया जैन, नीरज मिश्रा, इरफ़ानुल होदा, संजय कुमार राय, अनु हासिम, सोमेश गुप्ता, शबनम खान, सोनी जायसवाल, सत्य प्रकाश आर्या, आशुतोष आर्या, अशोक वर्मा, दीप्ती गुप्ता, डॉ संदीप नौटियाल, पंकज पाण्डेय, सुदीप महेन्द्र, विनय कुमार गुप्ता, सौमिक सामंत, शैलेश गुप्ता, सहित विभिन्न संस्थाओ रेडक्रॉस सोसाइटी, काशी रक्तकुम्भ, साधना फाउंडेशन, संस्कार भारती, लायंस क्लब इंटरनेशनल , रक्तमित्र परिवार, गायत्री परिवार, भारत विकास परिषद, रोटरी क्लब, ब्लड पॉइंट, नागरिक सुरक्षा, मानव रक्त फाउंडेशन, अतुल्य काशी, पीएनयू क्लब, विमेंस स्पिरिट क्रिएशन सोसाइटी, माँ फाउंडेशन रक्त सेवा समिति, मारवाड़ी युवा मंच, माहेश्वरी क्लब, जेएसके फाउंडेशन, थैलेसेमिया वेलफेयर सोसाइटी, सहित कुल 40 स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधिओं ने भाग लिया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1447


सबरंग