वाराणसी। रसवर्षा संस्थान एवं संकल्प सृष्टि, कोलकाता के संयुक्त तत्वावधान में प्रज्ञा सम्मान-2022 का आयोजन किया गया जिसमें साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में हमेशा कार्यरत रहने के लिए रामगोपाल मोहले,आलोक पारीक एवं डॉ. चकाचौंध ज्ञानपुरी को संस्कृति प्रज्ञा सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया। इन सभी लोगो को प्रो. गुलाब चंद्र जायसवाल, डीन वाणिज्य संकाय बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी एवं पूर्व कुलपति पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना के कर कमलों द्वारा सम्मान स्वरूप शॉल, श्रीफल, मोंमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
इसी के साथ डॉ. अनीता सिंह राष्ट्रवादी कवि के जन्म उत्सव के उपलक्ष्य में बनारस के लंका स्थित होटल किंग में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें चकाचक बनारसी, डॉ. अनीता सिंह, झरना मुखर्जी, अनामिका आर्यन, उपाध्याय बद्री विशाल, सिद्ध नाथ शर्मा, धर्म प्रकाश मिश्रा, मनोज श्रीवास्तव व कमलनयन, प्रज्ञा श्रीवास्तव आदि हास्य कवियों ने देर रात तक लोगों को खूब हंसाया और शायद ऐसा कवि सम्मेलन वाराणसी में बरसों बाद देखने को मिला ।
धन्यवाद ज्ञापन अविनाश कुमार गुप्ता एवं आर्यन उपाध्याय द्वारा दिया गया ।