MENU

साड़ी के कारखाने में लगी भयंकर आग, 4 बुनकरों की मौके पर मौत, लाखों का माल जलकर हुआ खाक



 15/Apr/22

आग लगने से हुई मौत पर आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र "दयालु"ने जताया शोक, मुआवजा दिलाने का किया ऐलान

हाल ही में थाना सिगरा अंर्तगत अन्‍नपूर्णा अपार्टमेंट में हुए अग्निकांड को अभी कुछ ही दिन हुए थे की कल वाराणसी के थाना भेलूपुर अंतर्गत असफाक नगर कॉलोनी में साड़ी के कारखाने में बिजली के तारो में भयंकर आग लगने से चार बुनकरों की मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई और लाखों का माल जलकर खाक हो गयाl

बताते चले की वाराणसी के भेलूपुर थाना अंतर्गत असफाक नगर में साड़ी के कारखाने में पैकेजिंग का कार्य होता था, उसी कमरे में खाना बनाने के दौरान सुबह लगभग 11:30 बजे बिजली के तारों में आग लग गई और आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते पूरे कमरे में फैल गईl जिसके चलते कमरे में फंसे चार लोगों की मौत हो गई इतनी हृदय विदारक घटना की खबर फैलते ही जिले के आलाधिकारी से लेके सूबे की योगी सरकार स्कते में आ गई। वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मौके पर पहुँच कर घटना का जायजा लिया। सकरी गली होने के चलते मोहल्ले वालों ने पानी डाल कर आग पर काबू पाया था लेकिन तब तक चार लोगों की दुःखद मौत हो चुकी थी फायर बिग्रेड के पहुँचने से पहले मोहल्ले वालों ने तत्परता से आग बुझा ली थीl

12×10 फुट के साड़ी फिनिशिंग कमरे में साड़ी, फोम फिनिशिंग के चलते आग इतनी तेजी से फैली की चारों लोग कमरे से निकल नही पाए। इस दुःखद घटना में मदनपुरा के रहने वाले आरिफ जमाल 45 वर्ष व उनके बेटे सैफान 22 वर्ष और बिहार के अररिया के रहने वाले एजाज 18 वर्ष व मुतशिर 19 वर्ष की दुःखद मौत हो गईl

इस दुःखद घटना में चार लोगों के दुःखद मौत की वेदना की भरपाई किसी भी कीमत पर नहीं कि जा सकती बावजूद इसके योगी सरकार के आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ.दयाशंकर मिश्र "दयालू" ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए उन्होंने अपनी शोक संवेदना प्रकट किया और मृतकों के आश्रितों को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आपदा राहत कोष से जल्द ही 4-4 लाख रूपये की समुचित मुआवजा सहायता राशि प्रदान करने का ऐलान किया है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6809


सबरंग