MENU

20 अप्रैल से 25 अप्रैल तक होगा श्रीसंकटमोचन संगीत समारोह का भव्‍य आयोजन - प्रो. विश्‍वम्‍भरनाथ मिश्र



 14/Apr/22

हनुमान जयंती के पावन पर्व पर संकटमोचन मंदिर में होंगे विभिन्‍न सांस्‍कृतिक कार्यक्रम

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र शुक्‍ल पूर्णिमा दिनांक 16 अप्रैल 2022 शनिवार को श्री हनुमज्‍जयन्‍ती के विशेष अवसर पर श्री संकटमोचन जी महाराज का विशेष श्रृंगार पूजन, झांकी, आरती इत्‍यादि का भव्‍य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। श्री हनुमज्‍जयन्‍ती के शुभ अवसर पर शहनाई वादन, ब्राहमणों द्वारा रूद्राभिषेक, श्री रामचरितमानस का एकाह पाठ, श्री सीताराम संकीर्तन, रामार्चा पूजन, श्री बाल्‍मीकी रामायण के सुन्‍दरकांड का पाठ सायं 5 बजे रामकृष्‍ण मिशन के कीर्तन मं‍डलियों द्वारा आयोजित है। रात्रि पर्यन्‍त नगर के विभिन्‍न रामायण मंडलियों द्वारा श्री रामचरित मानसका अखण्‍ड पाठ आयोजित किया जायेगा।

श्री संकटमोचन हनुमान जी महाराज की जयंती के उपलक्ष्‍य में सार्वभौम श्री रामायण सम्‍मेलन सभा काशी का 99वां अधिवेशन एवं श्री रामायण सम्‍मेलन समारोह के साथ मनाया जायेगा। 17 अप्रैल से 19 अप्रैल तक तीन दिवसीय सार्वभौम रामायण सम्‍मेलन में काशी तथा देश के अनेक सुप्रसिद्ध मानस वक्‍ताओं की कथा सायं 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक आयोजित होगी।

हनुमान जयन्‍ती के पावन अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 20 अप्रैल से 25 अप्रैल तक संकटमोचन संगीत समारोह का आयो‍जन होना सुनिश्चित हुआ है। जिसमें देश भर के विभिन्‍न कलाकार अपनी प्रस्‍तुति देंगे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9175


सबरंग