MENU

सर्जरी द्वारा महिला के पेट से  निकाला गया 5 किलो का ट्यूमर : डॉ अभिनव कटियार, सनराइज मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल



 14/Apr/22

संजू देवी उम्र 35 वर्ष, निवासी झारखंड को पिछले 2 माह से पेट में असहनीय दर्द की शिकायत रहती थी। लोगों की सलाह पर रॉबर्ट्सगंज जिला चिकित्सालय में चिकित्सकीय सलाह ली गयी जहाँ से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। वाराणसी में कई अस्पतालों के चक्कर काटने के बाद महिला व उनके परिजन अवलेशपुर स्थित सनराइज मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में सर्जन डॉ अभिनव कटियार से मिले। ट्यूमर इतना बड़ा था कि बाहर से देखने पर लगता था कि 9 माह का गर्भ है।

डॉ. अभिनव कटियार ने अपनी टीम के साथ बैठक की और निर्णय लिया कि महिला का ईलाज़ सनराइज मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में किया जाएगा। सीटी स्कैन (CT Scan) की जांच में पता चला कि महिला के दाहिने तरफ अंडाशय में बहुत बड़ी गांठ है।

जांच के आधार पर डॉ. अभिनव कटियार ने महिला की सफल सर्जरी किया जिसमे 5 किलो का ट्यूमर निकला। महिला को 5 दिन हॉस्पिटल में रखने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। महिला पूरी तरह स्वस्थ है।

सर्जरी एनास्थेटिस्ट डॉ. प्रवीण की देख रेख में हुआ। सर्जरी में सहयोग किया सनराइज हॉस्पिटल की डॉ. प्रगति सचान व मेडिकल स्टाफ़ संजय मौर्य ने की।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4299


सबरंग