MENU

वाराणसी नागरिक संघ के तत्‍वाधान में 30वीं राममय रात में गंगाघाट पर बही गायन, वादन, नृत्‍य की सरिता



 12/Apr/22

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी के पावन पर्व पर स्‍व. मुन्‍नू प्रसाद पांडेय द्वारा स्‍थापित वाराणसी नागरिक संघ के बैनर तले वाराणसी के राजेन्‍द्र प्रसाद घाट पर मर्यादा पुरूषोतम श्रीराम को समर्पित 30वीं राममय रात का आयोजन किया गया।  जिसमें उपस्थित राम भक्‍तों, प्रमुख नामची गायकों ने अपनी प्रस्‍तुति की। कार्यक्रम का शुभारंभ शहनाई वादक पं. सुनील प्रसन्‍ना व उनकी टीम के रामधुन से हुआ। पद्यश्री पं. शिवनाथ मिश्र सितारवादक व संयोजक सुरेश पाण्‍डेय व उनके साथियों ने भगवान राम के चित्र पर माल्‍यार्पण कर महाआरती की।

सितार वादक पं. देवव्रत मिश्र ने सितार पर रामधुन वादन कर श्रोताओं से खूब ताली बटोरी। वहीं भोजपुरी गायिका सरोज वर्मा, पल्‍लवी पांडेय, सुमन अग्रहरी, डॉ. विजय कपूर, पं. राकेश तिवारी रविन्‍द्रजैन के शिष्‍य जय पांडेय, गोविन्‍द गोपाल, मनोज दूबे ने श्रोताओं को खूब झूमाया। इन्‍हीं के साथ अन्‍य कलाकारों ने अपनी प्रस्‍तुति की।

सितारवादक पद्यश्री पं. शिवनाथ मिश्र का वाराणसी नागरिक संघ के संयोजक सुरेश प्रसाद पांडेय तथा पदाधिकारीयों ने उप वस्‍त्र, स्‍मृति चिन्‍ह देकर सम्‍मानित किया। कार्यक्रम में कवियों ने अपना काव्‍य पाठ कर शीश नवाया।

समारोह में प्रमुख जनों में वरिष्‍ठ पत्रकार डा. कैलाश सिंह, नागेन्‍द्र वाजपेयी, पन्‍ना लाल, आनन्‍द कुमार सिंह, सुधीर कुमार रस्‍तोगी, सत्‍य नारायण, तारकेश्‍वर जायसवाल, हिमांशु उपाध्‍याय, कविन्‍द्र नारायण, चिन्‍तीत बनारसी व अन्‍य लोग उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6557


सबरंग