MENU

भाजपा के गढ़ बनारस में अन्नपूर्णा सिंह ने प्रचंड बहुमत से एमएलसी चुनाव में जीत का परचम लहराया



 12/Apr/22

वाराणसी स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन चुनाव में अंतिम चक्र की मत गणना के उपरांत एकतरफा मतदान के चलते एमएलसी बृजेश सिंह की पत्नी निर्दल प्रत्याशी श्रीमती अन्नपूर्णा सिंह को  कुल मिले 4234 के मुकाबले सपा प्रत्याशी उमेश यादव को महज 345 मतों पर ही संतोष करना पड़ा। वहीं भाजपा के गढ़ बनारस में भाजपा प्रत्याशी डॉ. सुदामा पटेल को महज 170 मतों के साथ बुरी हार का सामना करना पड़ा। जिसका अंदेशा उन्हें चुनाव से पहले ही नजर आने लगा था क्योंकि कोई भाजपा का बड़ा नेता उनका साथ नहीं दे रहा था।

बनारस के एमएलसी चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉ. सुदामा पटेल की इतनी बुरी हार कहीं न कहीं धनबल और बाहुबल के सामने भाजपा का पूरा संगठन घुटने टेकने जैसा नजर आ रहा है।

बताते चलें कि जहां एक ओर जरायम की दुनिया से माननीय बने एमएलसी बृजेश सिंह फिलहाल वाराणसी के केंद्रीय कारागार में बंद हैं। वहीं दूसरी ओर उनकी पत्नी श्रीमती अन्नपूर्णा सिंह ने पूरे दमखम के साथ भाजपा के गढ़ बनारस में एमएलसी का चुनाव लड़ीं और सपा- भाजपा के प्रत्याशियों को बुरी तरह चुनाव हराकर एक तरफा मुकाबले में प्रचंड बहुमत से चुनाव जीत गईं।

कुल मिले मत इस प्रकार हैं:-

श्रीमती अन्न पूर्णा सिंह (निर्दलीय)- 4234

श्री उमेश यादव (सपा) - 345

डॉ सुदामा पटेल (भाजपा) - 170

 

निरस्त मतपत्र - 127

कुल - 4876

 

निरस्त मत को हटाते हुए कुल वैद्य मत = 4749

जीतने हेतु आवश्यक कोटा = (4749/2) + 1 = 2375

 

 

अतः श्रीमती अन्न पूर्णा सिंह निर्धारित कोटा से ज्यादा मत प्राप्त कर विजयी हुई। मतगणना भी समाप्त हुई।

क्लाउन टाइम्स डिजिटल मीडिया पर एमएलसी चुनाव की खबर विस्तार के लिए बस थोड़ा इंतजार करिए।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9981


सबरंग