MENU

छात्रों के सपने को साकार करने हेतु कटिबद्ध हैं सरकार  : दयाशंकर मिश्र "दयालू"



 11/Apr/22

सुधाकर महिला पोस्ट ग्रेजुएट कालेज में छात्रों को स्‍मार्ट फोन/टेबलेट भेंट किया गया। कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि सूबे के राज्‍य मंत्री स्‍वतंत्र प्रभार डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु रहे। अपने संबोधन में उन्‍होंने कहा कि सरकार छात्र और छात्राओं के सपने को साकार करने हेतु कटिबद्ध हैं। डिजिटल इंडिया के तहत जहाँ छात्रों के भविष्य को सवारने के लिए नई दिशा तय की है, वहीं स्माट फोन/ टेबलेट भेंट कर उन्हें दक्ष भी बना रही हैं।

कोराना काल का उल्लेख करते हुए कहा कि अनेक छात्रों  के पास स्मार्ट फोन उपलब्ध नहीं रहने से उनकी आनलाइन पढाई  नहीं हो पाई। सरकार ऐसे छात्रों को स्मार्ट फोन वितरित कर उन्हें साक्षर बनाने की जो पहल कर रही है वह सराहनीय है। इसके लिए मैं  प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करता हूँ।

इसके पूर्व मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।  समारोह में प्रभुनारायण दुबे, आशीर्वाद दुबे, रमा दुबेअशोक, उषा  उपाध्याय, बिष्णु गुप्त, सुजीत राय आदि लोग उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4661


सबरंग