MENU

हिंदी रंगमंच दिवस पर डॉ.संज मेहता ने किया डेढ़ इंच ऊपर नाटक की प्रभावशाली प्रस्‍तुति



 09/Apr/22

हिंदी रंगमंच दिवस पर द्वितीय महायुद्ध में हिटलर के  अत्‍याचार पर अधारित नाटक  ‘डेढ़ इंच ऊपर’ का एकल अभिनय कर दर्शकों पर अपनी अमित छाप छोड़ा। इस अवसर पर हिंदी के प्रख्यात लेखक डॉ. निर्मल वर्मा की कृति डेढ़ इंच ऊपर का परिकल्पना, निर्देशन एवं मंचन डॉ.संजय मेहता ने अपने यशस्‍वी पिता डॉ.भानुशंकर मेहता को स्‍मरण करा दिया। कार्यक्रम के आरंभ में डॉ.कार्तिकेय सिंह, प्रेसिडेंट आई एम ए, न्यास के सचिव, डॉ.अजीत सहगलएवं अन्य विशिष्ट लोगों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

नाटक में संगीत उत्कर्ष उपेंद्र सहस्त्र बुद्धेम्यूजिक लाइट शैलेंद्र। नाटक के अंत में न्यास के सचिव, डॉ.अजीत सहगल ने डॉ.संजय मेहता एवं आईएमए के प्रेसिडेंट डॉ.कार्तिकेय सिंह जी का अंगवस्त्रम द्वारा सम्मान किया।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7304


सबरंग