MENU

सिगरा थाना क्षेत्रान्तर्गत अन्‍नपूर्णा ग्रैंडयोर अपार्टमेंट के चौथे मंजिले पर लगी आग, फायर ब्रिगेड की सूझबूझ से कोई जनहानि नहीं



 09/Apr/22

सूचना मिलते ही मौके पहुंचे मंत्री रविन्‍द्र जायसवाल, पीडि़त परिवार से मिले

जिलाधिकारी ने गठित की जांच समिति, आगजनी की हुई पड़ताल

वाराणसी के थाना सिगरा क्षेत्रान्तर्गत अन्नपूर्णा ग्रैंडयोर अपार्टमेंट, चतुर्थ फ्लोर के फ्लैट में 07.04.2022 की रात्रि को आग लग गई। जिससे पूरी बिल्डिंग के लगभग 44 फ्लैट के रहने वाले नागरिक फंस गये थे। इस दौरान जनपद के सभी फायर टेंडर, हाइड्रोलिक फायर टेंडर आदि को तत्काल मौके पर पहुंचकर बड़ी सूझ-बूझ से आग को केवल चतुर्थ फ्लोर तक ही सीमित रखा और आग से घिरी हुई बिल्डिंग के अन्य फ्लोर के निवासियों को बिल्डिंग से बाहर लाया गया। धैर्यपूर्वक तथा त्वरित गति से कार्य करते हुए बिना किसी निवासी के घायल अथवा मृत्यु हुए बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से आग बुझाने में सफल रहे। इस कार्य को बहुत कुशलता से जनपद वाराणसी के अग्निशमन विभाग में कार्यरत अनिमेष सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, रामलखन चौहान, अग्निशमन अधिकारी चेतगंज,  विनोद कुमार दुबे, लीडिंग फायरमैन,  रामप्यारे यादव,  रामसुधार, कमलदेव तिवारी, संजय किशोर द्विवेदी, श्रीधर सिंह यादव फायर सर्विस चालक, दिनेश कुमार सिंह, मिथिलेश यादव, राम कृष्ण सिंह, प्रबल कुमार, अनिल कुमार चौबे, फायरमैन चालक, कृष्णानन्द  राय, फायरमैन चालक, पवन सिंह, फायरमैन चालक, सिद्धार्थ शंकर राय, फायरमैन, अरविन्द कुमार, फायरमैन, निर्मल कुमार राय, फायरमैन, संदीप प्रसाद, फायरमैन, राहुल मिश्रा, फायरमैन, दिनेश प्रसाद, फायरमैन, मिथिलेश कुमार, फायरमैन, संजय कुशवाहा, फायरमैन, रविशंकर राय, फायरमैन, अमरनाथ पटेल, फायरमैन, शशिकान्त सिंह, फायरमैन, उदयभान यादव, फायरमैन, नवीन कुमार, फायरमैन, अनन्त कुमार गुप्ता, फायरमैन, तारिक खान, फायरमैन, रामेश्वर यादव, फायरमैन ,महताबूद्दीन, रिक्रूट फायरमैन, राजकुमार, रिक्रूट फायरमैन, आदित्य तिवारी, रिक्रूट फायरमैन, मो0 फैजान, रिक्रूट फायरमैन, अजय यादव, रिक्रूट फायरमैन, श्रीकृष्ण यादव, रिक्रूट फायरमैन, ऋषभ, रिक्रूट फायरमैन, जितेन्द्र यादव, रिक्रूट फायरमैन, अबरार अहमद, रिक्रूट फायरमैन, तौसिफ रजा, रिक्रूट फायरमैन, असद खॉन, रिक्रूट फायरमैन, महताब आलम, रिक्रूट फायरमैन, राम नारायण त्रिपाठी, फायरमैन, रामेश्वर कुमार शर्मा, होमगार्ड, पारसनाथ यादव, होमगार्ड एवं फायर स्टेशन भेलूपुर, वाराणसी में कार्यरत श्री राधश्याम सिंह, मुख्य/अग्निशमन अधिकारी,भेलूपुर, वाराणसी, गंगा सिंह यादव, लीडिंग फायरमैन, प्रकाश सिंह, लीडिंग फायरमैन, राम राज, फायर सर्विस चालक, शमशाद अली, फायरमैन चालक, अखिलेश दुबे, फायर सर्विस चालक, सुभाष यादव, फायरमैन चालक, श्रीभगवान सिंह यादव, फायरमैन, अम्बिका यादव, फायरमैन, सुजीत तिवारी, फायरमैन, कुणाल यादव, फायरमैन, दिनेश प्रसाद, होमगार्ड, कृपा निधान तिवारी तथा फायर स्टेशन कोतवाली, वाराणसी में कार्यरत श्री छक्कूराम, लीडिंग फायरमैन, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, फायर सर्विस चालक, योगेन्द्र प्रसाद यादव, फायरमैन, राकेश सिंह, फायरमैन, श्लोक शर्मा, होमगार्ड द्वारा किया गया।

अन्नपूर्णा ग्रैंडयोर अपार्टमेंट के चतुर्थ फ्लोर के फ्लैट में लगे आग में लगभग 44 फ्लैट के रहने वाले फंसे नागरिकों को बिना किसी अप्रिय घटना के सकुशल एवं बाहर निकाले जाने पर अग्निशमन कर्मियों के कार्य का जिलाधिकारी ने किया प्रशंसा की है।

शहर उत्‍तरी के विधायक व मंत्री रविंद्र जायसवाल अन्नपूर्णा ग्रैंडयोर बिल्डिंग के चौथी मंजिल में गुरुवार रात लगी आग की घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे। मंत्री ने पीड़ित परिवार को ढाढस बंधाया और शासन से आर्थिक सहायता देने की संस्तुति करने की बात कही है। मंत्री रविंद्र जायसवाल को कॉलोनी में पहुंचने के साथ ही कॉलोनीवासियों ने उन्हें घेर लिया और फायर ब्रिगेड की शिकायतें करने लगे। आग बिल्डिंग के चौथी मंजिल में रह रहे राकेश गुप्ता के फ्लैट में लगी, जिसके बाद आग ने अगल-बगल और ऊपर की मंजिल को भी अपनी लपटों में ले लिया। कॉलोनी वालों ने बताया कि आग लगने के आधा घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची व बिल्डिंग में भी आग बुझाने की कोई व्यवस्था नहीं थी। भुक्तभोगी राकेश कुमार गुप्ता के परिवार में कुछ भी नहीं बचा, सबकुछ जलकर खाक हो गया।

डीएम ने अन्नपूर्णा ग्रैंडयोर अपार्टमेंट में आग लगने की घटना के कारणों की जांच हेतु 04 सदस्यी अधिकारियों की टीम का किया गठन

अन्नपूर्णा ग्रैण्डयोर, विद्यापीठ रोड सिगरा में लगे आग के घटना की जांच करने अधिकारियों की टीम मौके पर पहुँची

सूचना दिये जाने के बावजूद अपार्टमेन्ट के विल्डर उमा देवी ढनढनीया व प्रभात कुमार ढनढनीया उपस्थित नही हुये

अन्नपूर्णा ग्रैण्डयोर, विद्यापीठ रोड सिगरा में लगे आग की घटना की जॉच हेतु जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा द्वारा अधिकारियों का जांच समिति बनाते हुए निर्देशित किया गया था कि शुक्रवार को मौके पर जाकर घटना की जांच करें और जांच रिपोर्ट उन्हें उपलब्ध कराई जाए। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) संजय कुमार के नेतृत्व में जांच समिति ने  शुक्रवार को स्थलीय निरीक्षण करते हुये आग की घटना के सम्बन्ध में विस्तृत जॉच की गई। जॉच के दौरान फ्लैट के निवासियो चश्मदीद व्यक्तियों तथा समस्त प्रभावित परिवारो से पूछताछ एवं वृहद जानकारी प्राप्त की गई। समिति द्वारा सूचना दिये जाने के पश्चात् भी प्रश्नगत अपार्टमेन्ट के विल्डर उमा देवी ढनढनीया व प्रभात कुमार ढनढनीया स्वयं वहा उपस्थित नही हुये। जॉच के दौरान आग लगने के कारण यद्यपि स्पष्ट नही है, परन्तु प्रथम दृष्टया शार्ट-सर्किट अथवा पूजा-पाठ हेतु प्रज्वलित दीप से आग लगना सम्भावित है। आग सर्वप्रथम अन्नपूर्णा ग्रैण्डयोर, विद्यापीठ रोड, सिगरा के ब्लॉक बी के चतुर्थ तल पर फ्लैट संख्या 401 में लगी थी। तत्पश्चात आंशिक रूप से अगल-बगल के फ्लैट तथा उपर के फ्लैट में धुयें का असर हुआ है। बिल्डर द्वारा प्रश्नगत अपार्टमेन्ट में फ्लैट विक्रय करने के पश्चात भी बगल में निर्माण कार्य करने के कारण आवागमन मार्ग को निर्माण सामग्री रखकर अवरोधित किये जाने के कारण अग्निशमन वाहनों को अग्निशमन कार्य हेतु सुगमतापूर्वक आवागमन नही हो सका। जिससे अग्निशमन कार्य करने में कठिनाई उत्पन्न हुई। पम्प के संचालन हेतु विल्डर द्वारा प्रशिक्षित कर्मी नही रखने के कारण अग्निशमन कार्य हेतु विलम्ब से पानी प्राप्त हुआ। जॉच के दौरान विल्डर उमा देवी ढनढनीया व प्रभात कुमार ढनढनीया आग लगने के पश्चात फ्लैट निवासियों द्वारा सूचित किये जाने के बावजूद घटना स्थल पर नही आये तथा आज भी जॉच में अपेक्षित सहयोग नहीं किया गया। आग लगने की जानकारी रात्रि 08:58 बजे प्राप्त हुई, इसके बाद अग्निशमन विभाग/ पुलिस एवं प्रशासन द्वारा उपलब्ध संसाधनों के बेहतर उपयोग से अग्निशमन कार्य करते हुये आग पर लगभग रात्रि 12:30 बजे पूर्ण रूप से काबू पा लिया गया तथा किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई। अग्निशमन टीम द्वारा लगभग 50 व्यक्तियों का रेस्क्यू किया गया तथा हाईड्रोलिक प्लेटफार्म के मदद से लगभग 15 व्यक्तियों को उक्त भवन के 11 तल से रेस्क्यू किया गया। समिति द्वारा विस्तृत रूप से जॉच की जा रही है। आग लगने के वास्तविक कारणों की जानकारी जाचोपरान्त ही स्पष्ट हो सकेगी। समिति द्वारा घटना के सन्दर्भ में दोषी व्यक्तियों तथा अन्य पहलुओं की विस्तृत जॉच आख्या जिलाधिकारी को आगामी 2 दिन के अन्दर उपलब्ध कराया जायेगा।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6151


सबरंग