MENU

सनबीम वोमेंस कॉलेज वरुणा में वितरित किया गया स्मार्ट फोन



 08/Apr/22

सनबीम वोमेंस कॉलेज वरुणा के प्रांगण में महाविद्यालय के बीए ,बीएससी, बीकॉम, बीबीए की तृतीय वर्ष की छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ। स्मार्ट फोन का आवंटन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूनम मौर्या अध्यक्ष ,जिला पंचायत वाराणसी के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। पूनम मौर्या जी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरीके से कोरोना जैसी महामारी ने शिक्षा को प्रभावित किया अगर स्मार्टफोन ना होते तो शिक्षा की नींव धराशाई हो गई होती। अतः सरकार ने ऑनलाइन शिक्षा पद्धति को बढ़ावा देने एवम् सुदृढ़ता प्रदान करने के लिए विद्यार्थियों तक स्मार्ट फोन पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया ताकि भविष्य में विषम से विषम परिस्थितियो में भी शिक्षा सुचारू रूप से चलती रहे। सनबीम समूह की निदेशिका भारती मधोक ने सरकार के पहल की सराहना करते हुए छात्राओं को स्मार्टफोन का उपयोग अपने उज्जवल भविष्य के विकास में करने की सलाह दी। उपनिदेशका इसके साथ ही उन्होंने ने स्मार्टफोन की आवश्यकता एवं उपयोगिता जिस तरह से आज के युग में हो रही हैं ,यह स्मार्टफोन छात्राओं के लिए बहुत ही उपयोगी एवं सहायक है अतः इसका प्रयोग छात्राओं को अपने ज्ञान को बढ़ाने, विषम से विषम प्रश्नों को समझने एवं सामान्य ज्ञान को बढ़ाने के उपयोग में लाना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजीव सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4020


सबरंग