MENU

विधायक डॉ अवधेश सिंह ने किया एग्रो पार्क में एटीएम का उद्घाटन



 02/Apr/22

करखियाव एग्रो पार्क क्षेत्र में शुक्रवार को एचडीएफसी बैंक के एटीएम का क्षेत्रीय विधायक डॉ अवधेश सिंह ने फीता काटकर उद्दघाटन किया। इस अवसर पर बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों सहित करखियाव औधोगिक क्षेत्र के फैक्ट्री मालिक व कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि करखियाव औघोगिक क्षेत्र में दर्जनों इकाइयां उत्पादन कर रही है। इनके विकास में बैंको की सबसे बड़ी भूमिका होती है। यहां बैंक की शाखाएं भी खुलेगी। जिससे यहां के लोगो और फैक्ट्री मालिको व मजदूरों को लेन देन के लिए कोई समस्या न रहे। उद्दघाटन अवसर पर विधायक के मीडिया प्रभारी अभिषेक राजपूत, अजय ऊदल, पूर्व प्रधान विक्रमादित्य सिंह ,विशाल पांडेय समेत अन्य लोग प्रमुख रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2626


सबरंग