MENU

यूपी में नहीं चलेगा कोई अवैध कारोबार - केशव प्रसाद मौर्य



 02/Apr/22

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार रात वाराणसी के सर्किट हाउस पहुंचे। जहां उन्होंने मिडिया से वार्ता करते हुए कहा कि यूपी के अंदर अब कोई अवैध कारोबार नहीं चलेगा। उन्होंने कहा सुबह बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद अपने विकास कार्यों की शुरुआत करूगा। कहा कि जो भी अपराधियों को संरक्षण देने का काम करेगा, उसे बाबा विश्वनाथ भी माफ नहीं करेंगे।

यूपी बोर्ड पेपर लीक के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो कोई भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अपराधियों का संरक्षण देने वालों को योगी सरकार भी माफ नहीं करेगी। साथ ही कहा कि जहां बुलडोजर की जरूरत होगी, वहां बुलडोजर चलेगा। जहां अपराधियों को जेल में डालने की जरूरत होगी, वहां अपराधी जेल में होंगे।

शिवपाल यादव के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कोई भी मिल सकता है। वह चाहे विपक्ष का कोई भी नेता हो या मीडिया का कोई भी व्यक्ति हो। उन्होंने कहा कि जब अखिलेश यादव सीएम योगी से मिले तो मीडिया को पूछना चाहिए था कि कब बीजेपी में आ रहे हैं।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्या सागर राय, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राकेश त्रिवेदी, पूर्व मेयर कौशलेंद्र पटेल, आशोक तिवारी, डॉ अशोक सिंह, राजेश त्रिवेदी, शैलेश त्रिवेदी बबलू, सुजीत मौर्य, शोभनाथ मौर्य सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1459


सबरंग