MENU

दर्शन करने आये युवक की एनडीआरएफ टीम ने बचाई जान



 30/Mar/22

बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन व गंगाजी में स्नान करने रीवा मध्य प्रदेश से आए परिवार का एक युवक दशाश्वमेध घाट के नज़दीक देर रात गंगाजी में स्नान के दौरान गहरे पानी में चला गया, जिसे नांव पर मौजूद मल्लाहों ने बाहर निकाला। लेकिन ज्यादा पानी शरीर में चले जाने के कारण युवक बेहोश हो गया और अचेत अवस्था में होने के कारण कोई प्रतिक्रिया नहीं कर पा रहा था। घटना की सूचना जैसे ही दशाश्वमेध घाट पर मौजूद एनडीआरएफ टीम को मिली, टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल पर युवक के शरीर से पानी निकालने के लिए विशेष बचाव तकनीकों का इस्तेमाल कर प्राथमिक उपचार दिया। जिसके परिणाम स्वरुप युवक होश में आया। उसके उपरांत एनडीआरएफ टीम द्वारा उसे पास के मारवाड़ी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर द्वारा उपचार दिए जाने के बाद उसे खतरे से बाहर घोषित कर दिया गया और उसके परिवार को सौंप दिया गया।

इस पूरे घटना क्रम में युवक का नाम गोविंद नारायण मिश्रा के परिवार जन बच्चे को खोने के डर से बहुत विक्षिप्त और विचलित थे। गोविंद के सही सलामत और स्वस्थ लौटने पर परिवारजनों ने एनडीआरएफ टीम के बचावकर्मियों का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया।

ज्ञातव्य है कि कमान्डेंट मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में 11 एनडीआरएफ वाराणसी की टीमें मानव सेवा में कृत संकल्प हैं और सदैव अग्रणी रहती हैं।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9833


सबरंग