MENU

आई एम फाइन, गुड मॉर्निंग सर जी-कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राएं



 29/Mar/22

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय व ट्रांजिट विद्यालय की छात्राओं को स्पेशल फूड पैकेट उपलब्ध कराए

कमिश्नर दीपक अग्रवाल के "हाउ आर यू" पूछने पर, शिवपुर स्थित कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा "आई एम फाइन" गुड मॉर्निंग सर जी से जवाब देने के साथ ही तालियों की गड़गड़ाहट से कमिश्नर का स्वागत किया गया। कमिश्नर दीपक अग्रवाल विद्यालय में पूरी तरह टीचर की भूमिका में नजर आए और लगभग 20 मिनट तक छात्राओं से उनके पठन-पाठन एवं आवासीय विद्यालय में कतिपय उनके परेशानी के बाबत जानकारी ली। कोरोना कॉल के दौरान पठन-पाठन के बाबत कमिश्नर द्वारा पूछे जाने पर छात्राओं ने बताया कि उस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई होती रही। ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान पठन-पाठन में आने वाली परेशानी के बाबत पूछे जाने पर बालिकाओं ने नेटवर्किंग की समस्या बताइए। विद्यालय में पठन-पाठन के बाबत कतिपय परेशानी होने के बाबत कमिश्नर के पूछे जाने पर छात्राओं द्वारा बताया गया कि कक्षा 6 एवं 7 में सोशल साइंस के टीचर के अनुपलब्धता की जानकारी पर उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्थाई तैनाती होने तक वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने बालिकाओं के खेलकूद के लिए आवासीय बालिका विद्यालय कैंपस में बास्केटबॉल कोर्ट बनवाए जाने हेतु भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने आकांक्षा समिति की ओर से कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय व ट्रांजिट विद्यालय की छात्राओं को स्पेशल फूड पैकेट उपलब्ध कराए। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह भी उपस्थित रहे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9892


सबरंग